अनेकता में एकता ही हमारी शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है ।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो🇮🇳🇮🇳-
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है
कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।-
Sometimes, you must not only expect the way to be too clear;
strike when you can!-
जब वो अपने हांथो की लकीरों में
मेरा नाम ढूंढ कर थक गयीं.
सर झुकाकर बोलीं,"लकीरें झूठ बोलती है"
तुम सिर्फ मेरे हो..❣️🙃-
कोई तो होगा जो मुझे समझ पायेगा
नहीं दोहरायेगा गुजरा कल
मेरे आज में उसे अपना भविष्य नजर आयेगा..
❤☝💯-
जब वो अपने हांथो की लकीरों में
मेरा नाम ढूंढ कर थक गयीं.
सर झुकाकर बोलीं,"लकीरें झूठ बोलती है
"तुम सिर्फ मेरे हो..❣️🙃-
वो बचपन का दौर जो बीता
जिंदगी का सबसे पल था वो मीठा
कितनी प्यारी लगती थीं दादी और नानी
जो हमको सुनाती थीं किस्से और कहानी
छोटी सी खुशीयों में हँसना रो देना चोट जो लगी
घरवाले भी हमसे करते थे दिल्लगी
कहते मीठा फिर खिलाते जो तीखा
वो बचपन का दौर जो बीता
जिंदगी का सबसे पल था वो मीठा
कभी बनना था डॉक्टर कभी बनना था शायर
पल हर पल बदलते थे सपने
कोई थे भैया, कोई थे चाचा
हर कोई जैसे हों अपने
छोटी सी मुश्किल में चेहरा होता जो फीका
वो बचपन का दौर जो बीता
जिंदगी का सबसे पल था वो मीठा
पापा से डरना पर माँ से जो लड़ना
करके गुस्ताखी फिर उलझन में पड़ना
ना कोई गम था ना कोई डर था
बस खेल-खिलौनों का फिक़र था
बचपन का हर पल होता है अनूठा
वो बचपन का दौर जो बीता
जिंदगी का सबसे पल था वो मीठा-
ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं मेरे साथ पर,
मैंने हर ख्वाब में तुम्हें ही देखा है।-