हम कुछ नहीं बस
अपने ही दिल का हाल लिखते हैं।
जब से हुआ है इश्क हमें
हम उस बेवफा इश्क की सच्चाई लिखते हैं।।-
I'm a student. Writing is one of my hobbies.
मैं चंचल हूं नटखट हूं, मैं हंसने खेलने का पल हूं।
दुनिया का मुझे कुछ ज्ञान नहीं, मैं वो बचपन, सर्वश्रेष्ठ पल हूं।।-
जिंदगी में मोड़ आया
तो मुझे मुड़ना पड़ गया।
लोगों को लगा है कि
मैने रास्ता बदल लिया।।-
मेरी जिंदगी की किताब में कुछ अध्याय अनूठे जुड़े।
कुछ मुझे बदनाम तो कुछ बहुत समझदार कर गए।।-
तुम कहो और हम न मानें
ये तुमने सोच कैसे लिया।
तुम्हारे लफ़्ज़ को सुनने से
हमारा सुबह को नमन होता है।।-
Life rests on hope Meaning as long as there is hope of doing something in life, then there is life.
-
मन चाहा मान न मिला हमें
जिसकी फ़रियाद की खुदा से
वह दुआ का अरमां न मिला हमें।।-
मैं कोई खुली किताब नहीं जिसे तू पढ़ लेगी।
सागर से गहरा हूं मैं बोल कितना दिल तोड़ेगी।।-
अक्सर इश्क होने के बाद
जुदाई पर बहुत दर्द होता है।
हमे जुदाई के दर्द के बाद मोहब्बत हुई है।।-