मैंने हर रूप में उसे आजमाया है
जब भी जहां भी जरुरत थी उसकी
हर दफा उसे खुद से दूर ही पाया है-
Sachin Pandit
(अनकही बातें)
1.1k Followers · 3 Following
लेखन पसंद आने पर follow करे किसी दोस्ती की आशा ना करे.. दोस्तों से परेशान हो कर ही हम यहाँ... read more
Joined 23 October 2019
18 DEC 2024 AT 20:19
5 DEC 2024 AT 17:04
तुम अपनी बेवफ़ाई का सबब कोई बता देना
मुझे रोना है जी भर कर कभी तुमको रुलाना है।
बड़ा संगीन किस्सा है बहुत लम्बा फ़साना है
कभी वापिस जो आओगे तुम्हें रो कर सुनाना है।
-
2 DEC 2024 AT 10:07
लाख सफाई दे सौ बार यकीन दिला....
इतना तो पता चल गया कि ये मोहब्बत तो नहीं है....-
3 MAR 2022 AT 22:10
दिमाग़ जब भी तेरे खिलाफ सबूत दिखाता है....
ये दिल अब भी तेरा वकील बन जाता है .....-
26 DEC 2021 AT 20:39
________ हस्ती बदल गई थी मेरी
इंसानो से लुटेरों में पहुँच गया बस्ती बदल गई थी मेरी-