Sachin Pandey   (Sachin Pandey)
117 Followers · 106 Following

जिनके आँखों में सपने होते हैं उनके आंखों में नींद नहीं होती -Dr. KALAM
Joined 19 May 2018


जिनके आँखों में सपने होते हैं उनके आंखों में नींद नहीं होती -Dr. KALAM
Joined 19 May 2018
16 FEB 2024 AT 21:10

भरी आँखे, कपकपाते होठ, दिल में तक़लीफ़, बिखरे सपने, गिरते अश्क़, अपनो से दूरी, ठोकरों से दोस्ती, इंतेज़ार की घड़ियां, कमज़ोर होते शरीर, यादो की बौछार, तिरस्कार और अपमान को भूलना और गम छुपाने के लिए झूठी मुस्कान ...

ये सब जब एक साथ हो रहे हो तो दिल में जो ऐठन होती है उसे सिर्फ वही समझ सकता है जो झेल रहा या जो झेल चुका है।💔💔💔💔

-


12 JAN 2024 AT 21:57

मैं सुदामा तुम मेरे कान्हा,मैं हूँ अटका बीच भँवर!!

गले लगा कर ओ माधव,कर दो बेड़ा पार मेरे यदुवर!!!

-


14 AUG 2023 AT 23:57

Getting cuddled with your children is more loving and peaceful than getting cuddled with your romantic partner 😘😘😘

-


23 APR 2023 AT 18:56

जय श्री राम

-


16 JAN 2023 AT 13:57

तुम्हारी शिकायत ये थी कि मैं जाते वक्त आपको पलट के देखा नहीं था,
एयर आप मुझे ओझल होने तक खिड़की से निहार रही थी!!
वो मोहब्बत की कमी नही बल्कि बात ये थी कि हम इश्क़ में थोड़े कमज़ोर हैं,पैर लड़खड़ा जाने का डर था!!!

-


7 JAN 2023 AT 14:29

शायर बनना और रोमांस करना आसान है अगर आपका महबूब सबसे ज़्यादा ख़ास है!!!😉😉😉❤️❤️❤️

-


7 JAN 2023 AT 10:57

उस गुलाब को मैं काँटो से छुड़ा लूं!!
तुम्हारे आँखों से बहते मोती को होठों से समेट लूं!!
यूँ तो चाँद दूर है चूम नहीं सकता,
कहो तो अपने चाँद के माथे को चूम के झूम लूं !!
❤️❤️😘😘😉😉❤️❤️

-


11 OCT 2022 AT 19:45

चारो तरफ़ शोर फिर भी दिल में खामोशी !
सुहाने मौसम में आंख में नमी!
बोलते हुए होठों के लड़खड़ाना!
खुद को तैयार होते हुए शीशे में देखते वक़्त गले का भर जाना!
यूं तो बोलते बोलते चुप हो सकते हैं लेकिन बढ़ती धड़कनों पे काबू नहीं!
दूरियाँ खुशियाँ छीन सकती हैं मोहब्बत नहीं!!!

-


18 MAY 2022 AT 18:15

तुम दूर हो गई और मेरे फोन का पासवर्ड तुम्हारा मोबाइल नंबर ही है!
ये कैसा इश्क़ है!!!

-


29 APR 2022 AT 8:18

शाम की चाय फीकी लगती है,
हवाएं बेरुख़ी लगती है,
आपकी मौजूदगी नहीं तो कोयल की आवाज़ भी कर्कश लगती है!!!

-


Fetching Sachin Pandey Quotes