बड़ी कीमती सी हैँ नज़र तेरी,
कि जबसे मुझपर पड़ी
मैं बड़ा सस्ता सा था महंगा होने लगा हूँ......
दुनिया लगे सल्तनत मेरी, मैं सुल्तान होने लगा हूँ.....-
आज हम दोनों को फुर्सत हैँ चलो इश्क़ करें...
इश्क़ दोनों की जरूरत हैँ चलो इश्क़ करें....
इसमें नुकसान का खतरा ही नहीं रहता हैँ..
ये मुनाफे की तिज़ारत हैँ,चलो इश्क़ करें ❤️-
वक़्त वक़्त की बात हैँ..
कभी सिमट जाती हैँ कुछ ख़्वाहिशे तो कभी टूट जाते जज्बात हैँ...
कभी मिल जाते हैँ नये रिश्ते तो कभी छूट जाते पुराने साथ हैँ...!!-
मोहब्बत का मज़ा तो पागलपन में हैँ......
समझदारियों में इश्क़ घुटन बन जाता हैँ.....-
बदले बदले से हो जनाब
क्या बात हो गई ,
शिकायत हमसे है या
किसी और से मुलाक़ात हो गई !
-
वापस ले आया अब डाकिया भी चिट्ठी मेरी,
बोला पता तो सही था
मगर लोग गलत थे-
धड़कन संभालू या सांस काबू में करूँ,
तुझे नज़र भर देखने में आफत बहुत हैँ!!-
माँ से प्यार,
तुम से इश्क़,
और चाय से मोहब्बत,
बस इतनी सी कहानी हैँ मेरी !!-
अल्फ़ाज़ तय करते हैँ फैसले किरदारों के,
उतरना दिल में हैँ या दिल से उतरना हैँ !!-