तस्वीरें तो बहुत ली हमने
कभी कोई अच्छा लगा तो कभी कोई अच्छा लगा ही नहीं
मै उस तस्वीर कि उम्मीद मे हूँ जिसमे हम और तुम साथ हों
वो तस्वीर शायद दुनिया कि सबसे खुबसुरत तस्वीर होगीं.....-
***
Pogonophile !! Anthophile !! Logophile !!Phytophile !! Photophil... read more
मैने कभी किसी को इतनी सिददत से न चाहा जितना तुम्हें चाहा है
दुनिया में मैने हज़ारो तस्वीरे देखी मगर मेरा दिल तुझी पर आया है-
मुझमे उम्मीद अब भी है कि तुम हाँ कहोगी
तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी अधूरी-अधूरी सी है-
अपनी ज़िन्दगी में उस खास शख्स को खोने का डर तब होता है जब आपको ये एहसास होता है कि आप उससे कितना प्यार करते हैं और आप उसके बिना इस दुनिया में एक पल भी नहीं रह सकते हैं...
-
इश्क़-इश्क़ है
दुनिया कि भीड़ मे...
सुकून की तलाश में...
कभी यहाँ तो कभी वहां भटकता रहा...
फिर यक़-ब-यक़ मुझे तुम मिल गई...
और उन भटकती हुई...
एहसासों मे और जज़्बातो मे जो...
एक खाली सा पन था...
वो अब नहीं...
मेरे एहसासों और जज़्बातो मे तुम...
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम हो...
जब मैं तुमसे बेहिसाब...
बातें करता हूँ तो...
उस दरमियां तुम्हारा मुस्कुरा देना...
#इश्क़_हैं ||-
तुम्हें देखा जब पहली दफ़ा छुपकर, हंसते हुए
तेरी होंठों की मुस्कान को सुहानी धूप मे बदलते हुए
ख़्यालों और ख्वाबो मे सिर्फ और सिर्फ ज़िक्र तुम्हारा
मेरी आँखों में कैद है फ़िक्र तुम्हारा
Full piece in caption-
कोई इंसान अगर आपसे प्यार करता है न
तो जरूरी नहीं कि वो हर पल आपके पास हो आपके साथ हो,
कुछ लोग दूर रहकर भी आपकी परवाह करते हैं.....-
जब हम प्यार में होते हैं
आसमान नहीं फटता
एक बसंत कटता है मन मे
एक झिझक होती है
कुछ कहने कि कुछ न कहने की
Full piece in caption-
सिर्फ़ सोच का फ़र्क होता है
समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाती है-
जानते हो अब चिट्ठीयां भी रोने लगी है
दुख इतना कि अब कागज का भी दिल दुख जाता है
जब उनको पन्नों पर उतारा जाता है-