Sachin Kumar   (Sachin Kumar)
280 Followers · 491 Following

Joined 19 December 2018


Joined 19 December 2018
3 MAR 2022 AT 10:55

कांपते लबों पर किसी और के साये होगें
मुद्दतो बाद मिलकर भी हम पराये होगें ।

-


3 FEB 2022 AT 21:08

और भी हुस्न ए पशेमाँ था परस्तिश के लिए
पलकों ने सजदा किया तुम्हारी ख़्वाहिश के लिए ‌।— % &

-


31 DEC 2021 AT 18:45


अमीरी करवटें बदलती है संगमरमर के घर में
मजदूर बेफिक्र सोता हैं पत्थरों के बिस्तर में ।

वक्त कहाँ बदलता है साल के गुज़र जाने से
बस तारिख ही तो बदलती है कैलेंडर में ।

-


27 DEC 2021 AT 10:56

मेरा वो तुमसे करना बेमतलब की ‌बातें
एक मासूम चेहरा और आख़िरी मुलाक़ाते ।

-


22 DEC 2021 AT 15:22

सर्द आंँखों में आंँसू लिए ग़म ए दिसंबर रहेगा
मगर उम्मीदों का जनवरी मुसर्रत ए ख़बर कहेगा ।

-


7 DEC 2021 AT 20:12

तुम्हारी जुदाई का हमको कोई रंज नहीं
ये मेरा गांव है, गोमतीनगर, हज़रतगंज नहीं ।

तुमने हमको कभी अपना समझा ही नहीं
सच कहूं ये दिल की बात है , कोई तंज़ नहीं ।

-


18 NOV 2021 AT 18:04

शायद यही है अब किस्मत के भी इरादें
तुम नहीं , साथ रहेगी सिर्फ तुम्हारी यादें ।

-


4 NOV 2021 AT 12:14

अमीरी के शज़र - तले ही दिवाली है
गरीबों का चूल्हा तो आज भी खाली है ।

हर आंगन में रौशन हो खुशियों का दीया
ये तमन्ना तो आज भी ख़्याली है ।

-


17 OCT 2021 AT 17:48

आरज़ू थी हम - तुम और काॅफी
सर्दी का मौसम और ये बारिश ।

-


26 SEP 2021 AT 17:34

फिर मिलेंगे अगर लिखा होगा तक़दीरों में
आंखें तुम्हें ढूंँढ़ा करेगी इंस्टा के तस्वीरों में ।

-


Fetching Sachin Kumar Quotes