तुमने तो सिर्फ सुना है, हम पर बीती है
नसीब... तुमने देखा है, हमें तो सिर्फ सुना है
यह मत कहना, मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
क्योंकि मेरी बर्बादी मे, तेरा भी हाथ है-
धोका
ऐसे ही नहीं मिलता
....... जनाब .
लोगो पर भरोसा ..
और भला करना
पड़ता है ।-
अरे जनाब..…......./।
मोहब्बत.....
कितनी भी सच्ची हो...
बात जिस्म तक आ ही जाती है.......।
-
इतना मगरूर हु तेरे Ishq main
मुझे धोका देने पर भी ......।
ना तो आपको ....धोखेबाज ...
और ना ही बेवफा केह सकता हु ।।।-
जिंदगी गुजर ही जाती है
तकलीफें कितनी भी हो,
मौत भी रोकी नहीं जाती
तरकीबें कितनी भी हो.
RIP.....।
-
तू बदनाम ना हो जाए
इसीलिए जी रहा हूं अब तक,।।
वरना तेरी कसम.....
मरने का इरादा रोज रखता हु।।।।।।-
मत कर इतना गुरूर...........
खुद की ख़ूबसूरती पर ......
ये ख़ूबसूरती ...........है जानेमन ...
बुढापे में बदसूरती में तब्दील हो जाएगी....।-
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
भाई तेरा और मेरा रिश्ता
दूर होकर भी तुम मेरे दिल में रहते हो
तुम्हारी यादें खुशियों की लहर सी बहती है।।-
अरे खुद को क्यों तकलीफ देते हो उसको याद करके
वो तो हमेशा मोहब्बत करते है
करके दिखावा करते रहते थे।
-
मां की कसम खाकर कई सारे वादे कर देते हो
और एक दिन उसी वादो को तोड देते है
और कहते happy mother's day ।।।
-