तुम्हारे हाथों के अलावा
अगर मेरे हाथों में कुछ भी नहीं होगा ,
मैं तब भी इस दुनिया का सबसे अमीर आदमी रहूंगा! Abhishek Shukla-
@your.sg9
प्यार क्या है?
किसी के मन में रहना।
प्यार क्या है?
किसी को मन में रखना!
~~गीत चतुर्वेदी-
वो जो वीरान फिरा करता है ,
उस के सर में कोई सहरा होगा।
-वकील अख़्तर-
बेवक्त, बेवजह तेरा इंतजार करेंगे
दूर होकर भी तुझसे बेपनाह प्यार करेंगे।
~स्वाति मिश्रा-
वो मौका ही नहीं देती मुलाक़ात का ,
उसे पता है मेरी नियत खराब है उसपे ... !
unknown 😉😅-
काश! उस दिन ऐसा हो कि
जिस दिन ले रहा होऊं मैं अंतिम सांस
तुम चुपके से आकर मेरे कान में कह जाओ
बस एक शब्द--
''हाँ'
और चूम लो मेरा माथा ऐसे कि
मिट्टी होने से पहले मैं कुंदन हो जाऊँ...
unknown ✍️-
"मैं तुम्हारी प्रेम प्रतीक्षा में ऐसे
टूट जाना चाहता हूँ जैसे
टूटकर पृथ्वी से लिपट जाते हैं सूखे गुलाब। "
#unknown-
तुम हमारे किसी तरह न हुए ,
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता ..!
~मोमिन-
में चल रहा हूं तेरा साथ कुछ इस लिए भी ,
तू चले तो तेरे साथ मेरा नाम चले।
-