Kuch lamhe h kurbat ke, un lamho me meri kahani hai,
Haseen pal kahu unhe ya aansuo ka dariya, bas yahi meri zindgani hai.-
Kuch lamhe zindagi ke tere sang bitane hai , teri baaho me hi to mere thikane hai❤️.
-
Ishq hua to tanha reh Gaye hum,
Uski chahat main fanah ho gaye,
Wo ji rahi hai kisi aur ki baahon main,
Aur hum tabaah ho gaye.-
क्या लिखूं तेरे जन्मदिन पर, तूने मुझे पाला है,
जब भी मैं गिरा हूं, तूने ही संभाला है,
खुद कभी कुछ नहीं मांगा रब से बस मेरी ही खैर मांगी है,
मेरे लिए दुनिया से लड़ी है, जब भी अकेला हुआ तू मेरे साथ खड़ी है,
भुला नहीं हूं तुझे, तू मेरी जिंदगी है,
माना की तुझे देख नही सकता पर तेरा एहसास आज भी है,
जो सांसे चल रही है मेरी, तू वो सांस भी है,
दुनिया चाहे कुछ भी कहे, मैं जानता हूं, तू मेरे पास ही है,
क्या लिखूं तेरे जन्मदिन पर, तूने मुझे पाला है,
मेरी रूह का अमिट हिस्सा है तू, तूने ही तो आज भी मुझे संभाला है।
!! Happy Birthday Maa 🎂 😍!!-
यूं तो जिंदगी ने बोहोत सितम ढाए है, पर तेरा दिल तोड़ जाना दे जख्म हजार गया ,
यूं तो लाखो दुख झेले है हमने , तेरा किसी और के लिए मुस्कुराना ही मुझे मार गया।-
वो आदि भी है और अनंत भी है,
उनका कैलाश पे निवास है,
जो अपने भक्तों के सब कष्ट हर लेते है,
वो मेरे भोलेनाथ है ।
!! जय शंभू ❤️ !!-
आरंभ भी तुम हो, अन्त भी तुम, मेरे महादेव, अनंत भी तुम ।
!! जय शंभू ❤️ !!-
ऐसा नहीं की तुझे चाहा नही मैने, पर तुझे अपना बना ना सका,
मोहब्बत बेइंतहा की मैने तुझसे, पर तेरे लिए मर के भी तुझे पा ना सका ।-
Stars are on fire , you are my desire,
I am burning from within, razing with your love ,
you calm my heart and i feel bright,
so come to me and hug me tight ,
So I can sleep in your arms every night.-
आएंगे तुझे हम याद बेइंतहा, तू रोएगा ये सोचकर की तूने क्या खो दिया।
-