Sacchidanand Tripathi   (Sacchidanand Tripathi ™)
4 Followers · 1 Following

read more
Joined 6 September 2018


read more
Joined 6 September 2018
9 FEB 2020 AT 13:14

तू पसंद है मुझे पर
कहने से डरता हूँ !!

बस इसीलिये तुझसे अकेले अकेले
इश्क किया करता हूँ !..

-


1 FEB 2020 AT 21:26

For once in my life, I don’t have to try to BE HAPPY, when I’m with you, it just happens… Likes to be with u . With all I have..

-


1 FEB 2020 AT 16:00

I am nothing special, of this I am sure. I am a common person with common thoughts and I’ve led a common life. There are no monuments dedicated to me and my name will soon be forgotten, but I’ve started liking you with all my heart and soul, and to me, this has always been enough.

-


14 NOV 2019 AT 19:29

बहुत अर्से बाद मिला अपनी जिंदगी से मैं ,
वो दिखावे के लिए कम से कम
मुस्कुरा तो गयी ,
मुझसे तो वह भी ना हो सका ।

-


7 OCT 2019 AT 23:33

बंजर नहीं हूँ मैं . मुझमें भी बहुत सी नमी है


अपने दर्द बयां नहीं करता . बस इतनी सी कमीं है ।।

-


17 AUG 2019 AT 23:51

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,

मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है।

-


17 AUG 2019 AT 22:41

अलग अलग बहुत दूर शहरों में बसने लगे हैं ,

पहले साथ रो लेते थे अब अलग हँसने लगे हैं ।

-


17 AUG 2019 AT 22:31

उम्र छोटी है तो क्या,
जिदंगी का हर एक मंजर देखा है…!

फरेबी मुस्कुराहटें देखी है,
बगल में खंजर देखा है…!

-


8 MAY 2019 AT 8:37

No medication or counselling cannot heal our sorrows and wounds. Our sorrows and wounds are healed only when we touch them with love and compassion. Animosity does not eradicate animosity. Only by loving kindness is animosity dissolved. This law is ancient and eternal and still relevance to human society than any modern tool.

-


4 MAY 2019 AT 14:56

छीन लू तुझे दुनिया से यह मेरे बस मे नही मगर मेरे दिल से कोई तुझे निकाल सके यह भी किसी के बस की बात नहीं ।

यूँ तो शिकवा शिकायत से..
कुछ हासिल नहीं होता ।
मगर ये इश्क़ है की बिन शिकायत के
मुकम्मल ही नहीं होता ।

-


Fetching Sacchidanand Tripathi Quotes