Sabhyata Sharma   (Sahjal)
77 Followers · 18 Following

Joined 29 April 2020


Joined 29 April 2020
9 JUN 2022 AT 4:05


✨जिन्दगी में एक सच्चा दोस्त होना ही काफी है
वरना मतलब के लिए दोस्ती रखने वाले तो रोज मिलेंगे

-


5 JAN 2022 AT 22:33

कुछ बदल गए, कुछ ठहर गए और कुछ चले गए
इस तरह अब दोस्त कुछ कम ही रह गए
✍️😉

-


5 JAN 2022 AT 22:18

कुछ मिल जाते है, कुछ बिछड़ जाते है
कुछ जल जाते है और कुछ याद रह जाते है
🍃

-


16 OCT 2021 AT 22:31

एक ही ख्वाहिश है जिन्दगी से
महज़ कहानी नहीं हकीकत होना चाहती हूँ

-


19 AUG 2021 AT 16:53

मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है,
दूसरी बार तो समझोता होता है

-


17 AUG 2021 AT 15:58

एक हम है जो busy होने पर भी उन्हें याद कर लेते है
वर्ना कुछ लोग free होने पर ही याद करते हैं
और कुछ दोस्त तो जरूरत के हिसाब से ही याद करते हैं
🔥 ✨ 😉

-


17 AUG 2021 AT 0:45

तुम मेरे दिल की वो दुआ हो जिसे रब ने
बिन माँगे ही मेरा मुक़द्दर कर दिया

-


16 AUG 2021 AT 20:27

काश जिस आसानी से तुम नफरत करते हो
उतनी आसानी से मोहब्बत भी कर पाते

-


13 AUG 2021 AT 22:51

अब टूटे तारों को देख
ख्वाहिश नहीं माँगा करते है
खुद ही इतना टूट चुके है
✨✨

-


20 JUL 2021 AT 16:27


सच से राब्ता कर लिया,
सही से वास्ता रख लिया,
इसीलिये सुनसान रास्ता चुन लिया

-


Fetching Sabhyata Sharma Quotes