दुनिया के भीड़ में भी अकेले हूं,
न जाने क्यों इस मोड़ पर खड़ी हूं।-
Saba Khan
(सबा)
21 Followers · 7 Following
Instagram id- saba.khan2805
Joined 3 October 2019
6 AUG 2022 AT 19:57
तेरे बात करने का लहज़ा बता रहा है,
कि, तू किसी और के करीब जा रहा है।-
20 MAR 2022 AT 14:08
उम्मीदों के टूटने पर तुम ना टूटो,
हर चीज में छिपी खुशियों को तुम ढूंढ़ो।
उदासी में भी जब तुम मुस्कुराओगे,
न जाने कितनों को, हिम्मत व खुशियां दे जाओगे।
!!Happy International happiness day!!-
18 MAR 2022 AT 16:23
प्यार के रंगों में रंगा है
कुछ इस तरह
उसने मुझे छुआ है ।
! Happy Holi !-
18 MAR 2022 AT 16:18
तेरे रंगों के रंग में
हम भी रंग गए
देख बिना मिले ही हम
तेरे शहर से निकल गए-
8 JAN 2022 AT 1:14
सालों से जो सपना आंखों में सजाया,
आज उसे पूरा कर लिया
शिक्षा के जगत का एक और,
ओहदा अपने नाम कर लिया-