What if the purpose was...to find you..
What if every nook and corner existed..just to nudge me towards u..
What if the wind carried melancholy only to be soothed by u...
What if stars kept shining to show me the path till you...
What if tears were just the tiny eruption of my heart..when I couldn't reach u??
What if the universe conspired this grand galaxy...just so u nd me cud exist??
What if the moon orbits the earth only to make me count the days and nights it took to find u...
What if the sun shines brightly and illuminates darkness...so I could see u??
What if U r the God my soul seeks??
What if you are the horizon where my happiness and sadness meets..
I would weave every possibility into the fibre of our being..
And bcz I know u exist...I know now every possibility does too....💞💕-
Life was complicated...
People were complicated...
Situations were complicated...
So, I simplified myself😁☺️😊❤️!!!-
वो बचपन की मासूमियत मानो अज़िय्यत हो चली है..
बेसुकुन और बदहवास सी तबीयत हो चली है...।।
कितने बदकिस्मत होते हैं न मासूम लोग भी। कोई भी अपना उन्हें पल में निराश कर जाता है। दिल तोड़ जाता है। और उनकी मासूमियत फ़िर भी ऐसे लोगों को मु'आफ़ करती रहती है।
खुद के लिए जीना, अपनी हसरतों को त्वज्जोह देना, न जाने कब सीखेंगे ये लोग।
वक्त के थपेड़े इन्हें कितना ही क्यों न सता लें, एक मासूम नन्हा सा दिल फ़िर भी सीने में रख कर घूमते हैं। कब इस मासूमियत का गला घोटना सीखेंगे?? कब इस मासूम धड़कते दिल को पत्थर बनाना सीखेंगे?
ख़ैर, जब तलक नहीं सीखेंगे, बदनसीब ही रहेंगे।।-
Sometimes u pick urself..after you've lost..
For the things that matter, must come at a cost..
Sometimes you hold tight, etching every detail in ur memory..
But as time slips..all memories lay frost..
Sometimes u r all done and dusted for better..
Still ahead lay a road..with no destiny or a host..
Will u pick up again or lie there forever..??
Your mind says u must..but heart knows the most..🧡🔥-
कि जैसे अंधेरों में, शरारा बन गई है..
तेरी तस्वीर मेरा, सहारा बन गई है..-
ज़िंदगी के ठहराव में, क्या तुम भी ठहर पाओगे..मेरे साथ...
कुछ कदम बेसबब यूं ही, क्या तुम भी चल पाओगे.. मेरे साथ!
शायद गीली सी मेरी हंसी लगे तुमको
और खारा सा अंदाज़ ..
शायद धूप तीखी लगे कभी या चुभने लगे
मेरे आंगन का आफताब..
फिर भी मेघ सा ढक कर, ये नीला आसमां..
अब्र सा बरस पाओगे.. मेरे साथ..
ज़िंदगी के ठहराव में, क्या तुम भी ठहर पाओगे..मेरे साथ...!!-
राधा: कान्हा, प्रेम में इतना दर्द क्यों है?
कान्हा: राधिके! सब प्रेम ही के कारण है।
तुम चाहो तो इसे दर्द की भांति
महसूस कर लो या प्रेम की
दुर्लभ अनुभूति।
यही तो हृदय को निर्मल करने
वाली धारा है। यदि, ये है
तो निश्चय ही तुमने प्रेम किया।
और मैं हूं न। तुम्हारे हर दर्द,
हर सुख का भान मुझे तुमसे
अधिक है। भरोसा रखो,
तुम्हारे लिए मैं सब उत्कृष्ट
ही करूंगा।
राधा: 😊😊😊🧡-
क्या सफ़र है जो ख़त्म ही नहीं होता,
एक सांझ और गुज़र गई, बेतरतीब सी.....-