....
-
महत्त्व इंसान का नहीं उसके
स्वभाव का होता है,कोई एक
पल में दिल जीत लेता है।
कोई जिंदगी भर
साथ रहकर भी नहीं जीत पाता..!!-
आ ही गया
जब लाखों बच्चों के बीच तुम्हें
एक बड़ी चुनौती का सामना करना है
तुम डरना नही है और
घबराना भी नहीं है,
ना ही परिणाम की चिंता करना है
तुम्हें केवल अपना "सर्वश्रेष्ठ" देना है..
देखना एक दिन तुम सफलता की
ऊंचाई पर होगे..
-
इस नफ़रत के दरवाज़े को
तोड़ कर तो देखो
कांटो भरे रास्ते को पार कर
खुशियां तुम्हारे
दरवाज़े पर दस्तक दे रही है...🌹-
यदि जिंदगी को खुशनुमा बनाना है..
तो दो बातों पर ध्यान मत दो,
खुद का दु:ख और दूसरों का सुख..!!-
जिन्दगी मे कभी किसी को
कम मत समझिए
पूरी दुनिया को डूबाने की
ताकत रखने वाला समंदर
तेल की एक बूंद को
नही डूबो सकता..-
मंजिलों से गुमराह भी,
कर देते हैं, कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूंछना,
अच्छा नहीं होता।-
ज्ञान तय करता है कि क्या कहना है ,
कौशल तय करता है कि कैसे कहना है....
रवैया तय करता है कि कितना कहना है ,
और बुद्धि तय करती है कि
कुछ कहना है या नहीं....!!!!-
ईमानदारी से कर्म करने वालों के
शौक भले ही पूरे ना हो, पर
नींद जरूर पूरी होती है..!!
-
सज्जनता ऐसी
विद्या है,
जो बातों से कम
और
व्यवहार से अधिक
परखी जाती हैं...!¡!
༺꧁ जय जिनेंद्र ꧂༻-