तुम सुरों के वो सातों सुर बन सकती थी मेरे लिए ,
मगर तुमने चुना आठवां सुर बनना जिसका ईजाद किया जाना बाकी है ।-
Love can travel any Distence.
IG :- sahilverma_95
तुम सुरों के वो सातों सुर बन सकती थी मेरे लिए ,
मगर तुमने चुना आठवां सुर बनना जिसका ईजाद किया जाना बाकी है ।-
हमारे हिस्से में कितने ही दूःख हो
हमारे हथेलियों के मिलने भर से ही खत्म हो जायेगे..-
साहिल ने लहरों से न जाने क्या कह दिया कि,
लहरें आज भी उस पर सर पटकती है...!!-
May the next few months be a period of magnificent transformation.
-
मैं उसके दिल की आवाज हूँ
जो दिल के अल्फाज लिखता हूँ
लिखता हूँ जो भी सब बेहिसाब लिखता हूँ..!!-
Ye Nya padhav Hai Jindgi ka,
Dil bhi Tuta hai koi Sathi bhi nhi hai,
Par Etna bhi kamjor nhi hu ki Rasta hi Bhul jau Manjil ka...-
इस नए साल में ख़ुशियों की बरसातें हों;
प्यार के दिन और मोहब्बत की रातें हों;
रंजिशें नफ़रतें मिट जायें सदा के लिए;
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों!-