साहिब | Saahib   (©Saahib)
1.5k Followers · 554 Following

At the edge of end..
#eternal
#deepburiedfeelings
Love #hindi writing
Joined 5 July 2019


At the edge of end..
#eternal
#deepburiedfeelings
Love #hindi writing
Joined 5 July 2019
12 JUL 2024 AT 3:57

क्या पता दास्तां इश्क़ की बस अधूरी सुनी हो हमने
मुकम्मल इश्क़ भी शायद इतना शोर नहीं करता.

-


10 JUN 2023 AT 20:57


तो बस मौन हो कर वहीं बैठ जाना
और इंतज़ार करना मेरा
जब तक कि मैं पढ़ न लूं तुम्हारे मौन को,
भर न लूं तुम्हें अपनी बाहों में
और छलक न जाने दूं मोती सागर से
जिन पर लिखा होगा तेरे मौन का जवाब
उसी सहज मौन रूप में
जिसे सहेजते रहे हो अब तक अपने
आंचल के कोरों में तुम..।

-


1 JAN 2023 AT 4:21

Bigger Responsibilities Newer Opportunities.

-


21 AUG 2022 AT 23:55

कहते हो, मैं छोड़ भी दूँ फ़िक्र... मग़र कैसे ?
मेरी शब-ए-दैजूर का इकलौता मशाल तुम हो

-


10 MAY 2022 AT 16:23


अब नहीं पड़ती है खलल
मेरी नींद में
न ही अंतर्मन में
अब उपस्थिति खलती है

-


4 JAN 2022 AT 12:15

you've no idea to get out of it..
at its worst
'coz it's gonna be toxic then.

-


8 SEP 2021 AT 15:49

अच्छे अच्छों को पहचाना है
मैंने भीड़ में भी
पारखी नज़रे हैं जनाब
धोखा नहीं खाती

-


25 DEC 2021 AT 0:41

No one is there to disturb...
except you.

-


23 DEC 2021 AT 1:27

करें हम
जब अपनों ने ही समझा क़ाबिल नहीं

-


22 DEC 2021 AT 23:51

तो है मुझको
मेरे न होने का उसको कहीं ज्यादा है

-


Fetching साहिब | Saahib Quotes