साहब_की क़लम_से   (साहब_की _क़लम_से)
60 Followers · 28 Following

read more
Joined 22 August 2020


read more
Joined 22 August 2020

सब उम्मीदें टूट गई तो
आशाऐं भी रूठ गई तो
दुख ने आकर घेर लिया था
सब ने ही मुँह फेर लिया
मैंने ऐसे दुर्दम क्षण में
विपदाओं के भीषण रण में
कैसे अपना आप संभाला
पीड़ाओं का शाप संभाला
पूछो मेरे व्याकुल मन से
प्राण नहीं निकले बस तन से।

सबने रंग दिखाये अपने
कैसे तोड़े मेरे सपने
मेरा हँसना लील गये वो
मन रौंदा तन छील गये वो
ढूँढ़ ढूँढ़ कर दोष निकाले
अँधियारों ने छले उजाले
मैं चुप था वो बोल रहे थे
जैसे ख़ुद को खोल रहे थे
कानन के शिकवे उपवन से
प्राण नहीं निकले बस तन से।

झुकते झुकते टूट रहे थे
सबसे पीछे छूट रहे थे
अच्छाई का मान नहीं था
हम पर उनका ध्यान नहीं था
हमें न भाई दुनियादारी
साथ लिये केवल ख़ुद्दारी
आख़िर थक कर बैठ गये वो
ख़ुद के भीतर पैठ गये वो
कितना डरते परिवर्तन से
प्राण नहीं निकले बस तन से।

-



याद रहे......
सिर्फ पहला करोड़ कमाने में समय लगता है |

-



वो बचपन , वो आँगन , वो खिड़की
वो दर याद आता है ||
जब दिल बिना किसी बात के उदास हो
तो घर याद आता है ||

-



बात सिर्फ़ इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते हो
बात अब इतनी बढ़ गयी कि
तुम्हारे सिवा अब कुछ अच्छा नही लगता ।।

-



दिल की साफ़ है, चेहरे पर मासूमियत है
ये भोलापन ना जाने कितनो का क़त्ल करता.......
खुदा ने ओफिसर बनाया,ये भी खेरियत है।।

-



जो लोग दिल के क़रीब होते है
अक्सर उनके शहर बड़े दूर होते है।।

भले ही इश्क़ मुकम्बल ना हो उन्हें
लेकिन चर्चे उनके इश्क़ के बड़े महशुर होते है।।

-



जब में आराम से सो रहा था
मुझे नये कपड़े पहना कर नहलाया जा रहा था
बच्चों की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था ।।

लेकिन लोगों की बातों में मुझे अच्छा बताया जा रहा था
रो रो कर मुझे कंधो पर उठाया जा रहा था ।।

अजीब सा हुआ जब मुझे अपनो ने सुलाया लकड़ियों पर
जो चाहते थे अथाह मुझे , उन्ही के द्वारा मुझे जलाया जा रहा था ।।

बस इतनी सी कहानी है , हे इंसान तेरी
तो क्यूँ मन में किसी के लिए खटास लाता है
ज़िंदगी जी खुल के , यूँ सोने का समय सब का आता है।।

-



अब ना जाने वो❤️.... कहाँ है
जो कभी सुन नहीं सकता था मेरी...... सिसकियाँ

अब ना जाने वो❤️.... कहाँ है
जो कभी सह ना पाता था मुझसे....... दूरियां

अब ना जाने वो❤️.... कहाँ है
लगता है डुबाने मे लगा है मेरी...... हस्तियाँ

-



इश्क़ हम करें तो ये बीमारी है।
और आप किन्ही से करें तो खुदारी है।।

-



तुम्हारे तो बिखरे हुए सिर्फ बाल है
यहाँ तो जिंदगी के ये हाल है ।।
कमाई है नहीं फिर भी बिजी है,
आपको टाइमपास नहीं हो रहा ,इसी का मलाल है ।।

-


Fetching साहब_की क़लम_से Quotes