♥️♥️♥️♥️
-
दुसरो के कंधों पर हमेसा जनाज़े उठा करते है ---सागर शर्मा
... read more
जो बात आपके मन को ,
भटकाने वाली हो ..
उसे सुनते हुए भी न सुने ,
जहाँ भी सुने वही छोड दे ..!!
सुप्रभातम् ....-
जिनके हौसले डगमगाते है ,
वो मंज़िल को भूल ...
कांटो में उलझ जाते है ,
जिनकी निगाहें मंज़िल पर ..
होती है वो कांटो पर चलकर ,
भी मंज़िल को पा लेते है ..!!
सुप्रभातम् ....-
जिंदगी के हर ठोकर ने बस ,
एक ही सबक सिखाया है ..
रास्ता कैसा भी हो ...
अगर ठोकर लगती है तो ,
समझो आप सही रास्ते पर हो ..!!
सुप्रभातम् ....-
जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले ,
जीवन को यूज कर लो ..
धीरज... अपने लिए ,
प्रेम... दूसरों के लिए ,
करुणा...सभी के लिए..!!
सुप्रभातम् ....-
ऊंचा उठने के लिए पंखों की ..
जरूरत तो पक्षियों को पड़ती है ,
हम इंसान तो जितना नीचे झुकते हैं ,
जीवन में उतना ही ऊपर उठते हैं ..!!
सुप्रभातम् ....-
आज कल के रिश्ते भी ..
Bluetooth के जैसे हो गए है ,
पास हो तो connected और ,
दूर हो तो searching for ,
A new device ..!!
सुप्रभातम् ....-
अपनी सफ़लता की ..
खुशियां मनाना ठीक है ,
लेकिन असफलताओं से सबक ,
सीखना अधिक महत्वपूर्ण है ..!!
🍁सुप्रभातम्🍀-
जब नींद नही आती है ,
तब पता चलता है ..
दौलत और शोहरत से ज्यादा ,
सुकून कितना जरूरी है ..!!
सुप्रभातम् ....
-
रिश्तों का गलत इस्तेमाल ,
भूलकर भी मत करना ..
क्योकि अच्छे लोग जिंदगी ,
में बार बार नही मिलते हैं ..!!
सुप्रभातम् ....-