ये रास्ते भी अजीब हैं।
कभी पर्वत कभी घाटी,
कभी ठहराव है तो कभी आंधी।
मंजिल भले हम भूल जाएं काली रातों में,
ये रास्ते मंजिल तक चले ही जाए सन्नाटों में।-
उम्मीद की किरन खो गई है।
तन्हाई के साए में जिंदगी के अरमान डूब गए है।
भगवान एक तेरा ही सहारा है अब,
ये कश्ती डूबी है साहिल के पास।-
तेरी यादों के किस्से।
नहीं सुनना अब वो शाम की गुफ्तगू।
मुझे पुकारते हैं वो खिलते हुए फूल,
उन्हें क्या पता मेरे दिल का हाल।
वो कहते हैं प्यार सब कुछ है,
सच तो यह है कि प्यार मुकम्मल नहीं है।
नहीं सुनना मुझे तेरे प्यार के किस्से।-
The flickering shadows on the wall resemble
The dying embers of hope,
As if they are clinging on to the last ounce of light the candle has to offer.
They talk of war and pain, of distant love and near death.
These shadows are resplendent of a time so vast and yet so little to remember.-
Life doesn't stop for us,
Life is a finite journey full of struggles and achievements.
If we don't pause to admire it, even the richest man is a failure.
After all, death is the greatest conqueror but life is the greatest teacher.
Respect life, live it to the fullest.-
मिल जाए वक़्त ज़रा सा अगर,
समेट लूं मैं अपने उन लम्हों को।
जहां मां मेरी बैठ कर साथ पूछती थी हाल,
ना जाने किस गली भूल गया हूं मैं उन यादों को।-
आज भी दर्द होता है,
वक्त के कुछ हिस्सों को समेटना मुश्किल होता है।
कहने को ये आंसू झलकते हैं गम के समंदर से,
कभी कभी ये दर्द जिंदगी को ही स्तब्ध कर देता है।-
उदासी
क्यूं ये उदासी छाई है आज,
क्यूं किस्मत से नाराज़ हैं हम।
क्यूं अपनो से घायल हैं हम,
क्यूं है हमें गैरों पे ज़्यादा विश्वास।
काश यह सिलसिला रुक जाए थम जाए इस तरह,
की प्यार की कश्ती में सवार, ना कोई उदासी हो ना कोई गिला।-
दिल जिसे चाहता है वो आज रूबरू है,
सब कुछ खो के पाया आज आबरू है।
फिर भी कहीं ग़म में डूबा हुआ है दिल,
हवाओं में न जाने कैसी गुफ्तगू है।-