अजीब जिंदगी है साहब
अपनों का भूख मिटाने के लिए
कभी-कभी खुद को भूखा रखना पड़ता है.-
S Sharma
1 Followers · 2 Following
Joined 8 February 2021
13 AUG 2023 AT 0:19
12 FEB 2023 AT 1:08
तुम्हारे अंदर हजार कमिया होगी
लेकिन एक कमिया ही तुम्हें
तुम्हारी मंजिल के तरफ ले जाएगी-
11 FEB 2023 AT 0:42
तुम्हारे अंदर हजार कामिया होगी
लेकिन एक कामिया ही तुम्हें
तुम्हारी मंजिल के तरफ ले जाएगी-
11 FEB 2023 AT 0:38
दूसरो का सहारा लेना छोड़ दो आज से
मंजिल पाने के लिए अकेला तुम ही काफी हो-
11 FEB 2023 AT 0:34
दूसरो का सहारा लेना छोड़ दो आज से
मंजिल पाने के लिए अकेला तुम ही काफी हो-
11 FEB 2023 AT 0:24
डर भी एक दवा की तरह होता है
क्योकि बीमारी आने से पहले
ठीक रहने के लिए हम रास्ते ढूंढते हैं-
28 NOV 2021 AT 19:51
ऐसा नहीं है कि हम बुराइयों के खिलाफ आवाज़
नहीं उठा सकते
डर इस बात का लगता है कि
हमारे एक आवाज़ से गलत लोग जाग जायेंगे-
6 MAY 2021 AT 10:52
मेरे कत्ल को समझतें थे,
जो तरक्की अपनी !
कैसे जिएंगे वो भी मेरे बिना..
जमाना ये भी देखेगा। ....-