S. sarswat  
3 Followers · 2 Following

Joined 30 April 2022


Joined 30 April 2022
6 MAY 2024 AT 19:25


उठो जागो और करो दान,
यह दान नहीं मतदान है ।
आज कलम उठ,लिख रही ,
यह कलम नहीं कल्याण है ।।

इस लोकतंत्र के महापर्व को,
कुछ इस तरह मनाएंगे ।
जो करें विकास देश का उसको,
हम समुद्र पार कराएंगे ।।

जिस ऊंगली पर विराजमान सुदर्शन,
उस ऊंगली के महत्व को समझाना है
ताकत जानो इस ऊंगली की,
तुम्हें नारायण कहलाना है।।

जो देश को सर्वप्रथम समर्पित,
उसका हम सम्मान करेंगे।
युवा तुम प्रण पर अडिंग रहो,
हम मतदान करेंगे।।

शिवम सारस्वत
( रा०से०यो० )

-


20 NOV 2022 AT 16:31

मन व्यथित होने दो फिर एक बार
फिर से सहो हो तुम दुख अपार
त्याग करो उपहासों का
कर दो इन के टुकड़े हजार।
दे दो चुनौती स्वत्व को
पहचानो अपने अस्तित्व को
कर्तव्य पथ पर डटने को
जीवन भवर में मिटने को।
बुलंद करो अपनी ललकार
फिर से सहो तुम दुख अपार।।
जागो उन्मत्त में चूर भीत
यदि पाना है हयात में जीत
आंखों का तेज बढाकर के
दिल में साहस जगाकर के।
गर्जित करो स्वतः टंकार
फिर से सहो तुम दुख अपार।।
क्यों शीतल पड़े हो इस रण में
कुछ शेष नहीं है क्या प्रण में
आरूढ़ होकर करणीय रथ पर
करना होगा नया संचार
फिर से सहो तुम दुख अपार।।

-


8 AUG 2022 AT 9:39

कृष्ण राधा से राधा कृष्ण से
कृष्ण से राधा को हर कोई जानता है
जब बात हो सच्चे प्रेम की तो राधा कृष्ण,राधा कृष्ण
और रुक्मणी के दुख को कौन पहचानता है

राधा का प्रेम पवित्र और सच्चा था
तो रुकमणी ने भी तो अपना घर परिवार त्यागा था
फिर भी पता नहीं क्यों
कृष्ण को रुक्मणी से कम और राधा से प्रेम ज्यादा था

-


20 JUN 2022 AT 16:16

NSS देती है हमको समाज सेवा के द्वारा व्यक्तित्व विकास 
यही बात तो बनाती है, NSS को सबसे खास 
जिसे लगता है NSS में नहीं है कुछ खास 
उनको पढ़ने की जरूरत है, NSS का इतिहास

-


29 MAY 2022 AT 17:16

​ए मेरे प्यारे उत्तर प्रदेश तुम्हारा ही एक हिस्सा है आगरा अपना 
बंद थी आंखें और उन आंखों ने देखा एक प्यारा सा सपना
उसमें थे मेरे कुछ खास और दिल के करीब दोस्त
मैं आज उन्हें अकेला छोड़ आया हूं जरा उनका ख्याल रखना

-


18 MAY 2022 AT 20:22

हमारी दोस्ती कुछ तो कमाल है
 तभी तो लोग देते हमारी दोस्ती की मिसाल हैं
 अगर तुम्हें मिल गए मुझसे अच्छे दोस्त
 तो क्या तुम हमें भूल जाओगे बस यही सवाल है

तुम जैसे दोस्त मिल पाना किस्मत की बात है
 तुम हमें मिले यह तो सोने में सुहागे वाली बात है
 तुम मिले तब से मेरी जिंदगी रंगीन हो गई है
 कैसे बयां करूं ये मेरे दिल के जज्बात हैं

दोस्ती शब्द तो बड़ा ही महान है
 जब से तुम्हें मिला मिली एक नई पहचान है
 अगर पूछे कोई मुझसे दोस्ती का मतलब
 मेरी जान से बढ़कर मेरे दोस्त मेरी आन बान शान है

 दोस्त तो सब बनाते हैं पर दोस्ती मतलब जानते नहीं
 मेरे दोस्त जैसे दोस्त ढूंढने पर भी मिलेंगे नहीं कहीं
 कोई कहे चंद शब्दों में बयां करूं दोस्ती
 तो इतनी मेरी कलम में भी ताकत नहीं

-


15 MAY 2022 AT 19:11

बड़ी जिद्दी होती हैं ना ये बेटियां
ना चाहते हुए भी पैदा होती हैं ये बेटियां
पालना खिलौने पढ़ाई और शादी
खर्च हमारा होता है और दूसरे का घर सजाती हैं ये बेटियां

#बेटियां

आज के दौर में लड़कों से आगे हैं ये बेटियां
फिर भी क्यों संस्कार की जंजीरों में जकड़ी हैं ये बेटियां
पैदा होते ही दफना दी जाती हैं फिर भी
हमारे घर सजाने वाली होती हैं ये बेटियां

#बेटियां

भाई के माथे का तिलक होती है ये बेटियां
मां के आंचल की छांव होती हैं ये बेटियां
घर में चहल पहल करने वाली होती हैं ये बेटियां
नई सृष्टि और समाज की सृजनकर्ता होती हैं ये बेटियां

#बेटियां

शादी में काबिल से ज्यादा देखी जाती हैं ये दहेज की पेटियां
और दहेज की पेटियों से तोली जाती है ये बेटियां
अपने दुखों को रोककर ही निकाल देते हैं
और क्या कहूं कितनी नादान होती हैं ये बेटियां।

-


15 MAY 2022 AT 18:56

एनएसएस देती है हमको समाज सेवा के द्वारा व्यक्तित्व विकास 
यही बात तो बनाती है, एनएसएस को सबसे खास 
जिसे लगता है एनएसएस में नहीं है कुछ खास 
उनको पढ़ने की जरूरत है, एनएसएस का इतिहास 

यह है मेरा एनएसएस परिवार

आज एनएसएस बनी है मेरी जिंदगी का हिस्सा 
कैसे सुनाऊं मैं तुम्हें यह बहुत बड़ा है किस्सा 
एनएसएस का वो चिन्ह और स्वयं से पहले आप 
कैसे भूल पाएंगे हम वह, एनएसएस शिविर के दिन और रात 

यह है मेरा एनएसएस परिवार

जब लगती थी महफिल और बजता था गिटार 
ऐसा लगता था मिल गया हो, एक नया परिवार 
वह सात दिवसीय शिविर मुझे याद आता है हर बार 
ऐसा है मेरा यह एनएसएस परिवार 

यह है मेरा एनएसएस परिवार

-


15 MAY 2022 AT 18:52

हम सब ने बांटा एक दूसरे को प्यार 
और क्या कहूं इस विषय में, यह है मेरा एनएसएस परिवार

जब मिले थे हम सभी तो थे एक अजनबी
पर अब ऐसा लगता है, परिवार बन गए हम सभी
एक बार जुडकर एनएसएस से अलग नहीं जाना चाहोगे 
और बार-बार सिर्फ, लक्ष्यगीत गाना चाहोगे

यह है मेरा एनएसएस परिवार

नफरतों को बांटकर हम नस्लें बोऐं प्यार की 
कुछ अपनो के विश्वास की, कुछ सपनों के संसार की 
अपनेपन की बगिया में खुशहाली का द्वार 
जीवन भर की पूंजी है, एनएसएस परिवार

 यह है मेरा एनएसएस परिवार

जहां जीवन की दौलत बिन खुशी रहती है अपार 
जहां प्रेम का भरा रहता है भंडार, जिसको सब कहते हैं हमारा एनएसएस परिवार 
हम खुद सजेंगे और देंगे वसुंधरा संवार 
बस यही है हमारी पहचान, एकता शक्ति परिवार 

यह है मेरा एनएसएस परिवार

-


11 MAY 2022 AT 9:03

​एक हवा का झोंका ऐसा है जिसमें कुछ ऐसा वैसा है
जब आंख खुली तो नजर आया सब कुछ वैसा का वैसा है 
आंखों में कुछ सपने हैं कुछ मां के हैं कुछ अपने हैं
उनका वजन कुछ ऐसा है कुछ ऐसा है कुछ वैसा है

एक लड़का होना भी आसान नहीं होता है 
सब बस यही कहते हैं एक लड़का नहीं रोता है 

जब पिता का जूता बेटे के पैर में आ जाता है 
उस दिन से वह लड़का बोझ तले दब जाता है 
बचपन से वह भी कहीं अपने लिए सपने सजाता है
जब कहीं सपनों में मिले रुकावट तो उसे भी रोना आता है 

एक लड़का होना भी आसान नहीं होता है 
एक लड़का भी दुख की घड़ी में नजरें चुराकर रोता है 

लड़का होना भी कोई छोटी बात नहीं है साहब
कोई लड़का होने के लिए रोता है तो कोई लड़का होकर भी रोता है
एक लड़का अपने गमों को किसी को नहीं बताता है
बस यही गुण उनको लड़कियों से अलग बनाता है

एक लड़का होना भी आसान नहीं होता है
सोचता रहता है कैसे कमाओ पैसे इसलिए वह पूरी रात नहीं सोता है

-


Fetching S. sarswat Quotes