रक्षा बंधन
कुछ पन्ने पलटी कर देखे
वो बचपन की यादें
वो बीते पल
याद आए इस पल
वो कलाई हो तेरी
प्यार की डोर हो हमारी
रक्षा का वादा
वो प्यार का वादा
तुम्हारी खुशियों की दुआ
ये वादा है हमारा
आज तक निभाया
और भी निभाने का वादा।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।-
Need your Love and support.
उस खुदा से पूछती हूं
क्या कसूर है मेरा
क्यों ऐसी ज़िंदा दिली
को तुमने बनाया
है जिंदालास
आखिर क्यों?
-
अरदास तो हर एक इंसान
कर रहा है!
पर वो क्या जाने
तुमने कितनी आत्मा
को ठेस पहुंचाई हैं।
ये तो वक्त का सितम है
ये तो तुम्हे धीरे धीरे
सिखाएगा
महोबत और नफरत
का फासला।
ये तो वो भी सिखाएगा
खून के आंसू
जब खुद का खून
बहते हुए दिखेगा
वो डॉक्टर के द्वारा।
वो भी वक्त दूर
नहीं जब तुम्हे ये
एहसास होगा
वो वक्त फिर लौट के आएगा।
-
क्या कसूर था मेरा
फिर क्यों दिए इतने दुख
क्यों रुलाया खून के आंसू
भुगतने का समय है
आत्मा किलस्ती हैं।
पर माफ़ी की उम्मीद
तो दूर
तुम्हे तो आजतक एहसास
भी नहीं तुमने किया क्या है।
नफरत तो बहुत हैं
पर उस खुदा के आगे मेरा भी
बस नहीं।
जवाब तो देना तुम्हे भी परेगा
खामोश और नादान
बनने की कोशिश ना करे
वो वक्त तुम्हारा था
ये वक्त अब मेरा है
अन्याय होगा
वो वक्त दूर नहीं।
-
दिल की गहराइयों को
ना समझने की कोशिश कीजिए।
इसे तो हम भी ना समझ सके
ये आप के बस की बात नहीं
ये तो वो समुंदर है
जहां डूबते जाए
और
लौट आएंगे खाली हाथ।
-
Fitness Affirmation for Today.
I am Strong and Healthy.
I am loosing my weight.
I am blessed with Perfect Shape.-
Tere dil ki wo baat
Aankhon pe wo muskaan
Tere dil pe wo dastak
Teri aankhon mei
Wo jhalak..
Isse pyar samjhu
Ya kuch or
Waqt ne milaya
Waqt ne naraz kia
Wo ruthna manana
Wo pyar or kadar
Ka izhar
Wo haar na maana
Wo tujhe manana
Wo tere dil ke alfaaz
Wo meri kalam se
Izhar
Ho sake to karna maaf!-