दिल के इक कोने में तेरी यादों का अंबार पड़ा हैं,
फ़ुर्सत की किसी रोज़ सोचेंगे, इनका क्या करना हैं..-
s.palesa
1.0k Followers · 16 Following
...
✊✍️
✊✍️
Joined 28 June 2018
25 JUL 2019 AT 17:05
22 AUG 2018 AT 22:39
भूलता ही नहीं
नक़्श तेरा इन आँखों में, कुछ ऐसा रह गया हैं
इक मुद्दत के बाद भी, दिल हैं कि भूलता ही नहीं-
19 AUG 2018 AT 22:39
मंजिल तो एक न एक दिन मिल ही जाएगी
क्यों न तब तक सफ़र का ही मज़ा लिया जाए-
18 AUG 2018 AT 14:26
तुझसे नाराज़ नहीं..
ऐ ज़िन्दगी
हैरान हूँ मैं..
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं..
"गुलज़ार"-
1 AUG 2018 AT 23:05
तन्हा लगने लगा अब ये सफ़र
इस गुमनामी में चलते-चलते
हैं तलाश जिस मंजिल की
क्या पता मिलेगी वो कहाँ..
गैर-सा लगने लगा अब ये शहर
इस हसीं सांझ के ढलते-ढलते
हैं तलाश जिस हमसफ़र की
क्या पता मिलेगा वो कहाँ..
-
8 JUL 2018 AT 18:49
तुम्हें तो
मिल ही जाएगा हमसे बेहतर कोई
पर
शुक्र करना ग़र हमें भुला पाओ...-