S.P. Singh   (Raghuvar_oo7)
14 Followers · 3 Following

Respect Yourself.......
Joined 8 July 2020


Respect Yourself.......
Joined 8 July 2020
15 JUN AT 8:44

मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता.....

-


9 JUN AT 22:39

बस कुछ और दिन शेष हैं,
फिर आने वाला दिन विशेष हैं......

-


8 JUN AT 20:34

भले ही सब दाव पर लग जाए,
लेकिन अपमान का बदला समझौता नहीं होगा.....

-


8 JUN AT 12:46

वो जो उठाते हैं मेरे किरदार पर उंगलियाँ,
उनको तोहफे में "आइना" जरूर मै दूँगा....

-


3 JUN AT 6:46

सबकुछ हमें खबर हैं , नसीहत न दीजिये,
क्या हुआ हम खराब है तो जमाना भी तो खराब है.....

-


2 JUN AT 8:36

कौन क्यों ? चला गया ये जरूरी नहीं हैं,
क्या सिखा कर गया ये जरूरी हैं.....!

-


28 MAY AT 8:42

लोग तौल देते हैं चंद बातो पर किरदार मेरा,
बारी अपनी हो तो उन्हें तराजू नही मिलता.....

-


19 FEB AT 7:45

जानते हुए भी अंजान बनती हो,
इस तरह मुझे परेशान करती हो,
पूछती हो मुझे क्या पसंद है
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करती हो....

-


24 OCT 2024 AT 13:23

मिल ही जाएगा कभी दिल को यक़ीं रहता है,
वो इसी शहर की गलियों में कहीं रहता है।
इक ज़माना था कि सब एक जगह रहते थे,
और अब कोई यहीं तो कोई कहीं रहता है.....

-


26 AUG 2024 AT 13:35

मैं धनावेश तुम ऋणावेश चलो धारा का संचार करें,
विद्युत क्षेत्र बनाएं अपना,तनिक तनिक विस्तार करें।
बंद पाश होगा घर तेरा, गाउस नियम लगवा दूंगा,
अमीटर लगवा करके,प्रतिरोधों को हटवा दूंगा, बहुत फाल्ट होता है मुझसे चलो फ्यूज निर्माण करें,
मैं धनावेश तुम ऋणावेश चलो धारा का संचार करें,
धारा से ना काम बने तो चुंबकत्व का गुण अपनाएं,
दोनों रेखा खींच खींच कर चुम्बक बल रेखाएं बनाएं,
क्यूरी ताप पर ना पहुंचेगे, ऐसा कोई उपचार करें,
मैं धनावेश तुम ऋणावेश चलो धारा का संचार करें।।
----Mishra_Manish

-


Fetching S.P. Singh Quotes