S P साहब   (🌹♥️🌹 SA30🌹♥️🌹)
787 Followers · 1.9k Following

read more
Joined 15 July 2020


read more
Joined 15 July 2020
4 HOURS AGO

गर समर्पण भाव दृढ़ता नहीं है प्रयास में
कठिन परिश्रम से ही हासिल होता है लक्ष्य
व्यर्थ समय मत व्यतीत करो किस्मत की आस में

-


18 HOURS AGO

इस सावन रुह भी
तृप्त हो जाएं
अपनी मुहोब्बत की
बारिश से
सब कुछ डुबो देना

-


16 JUL AT 22:13

रण क्षेत्र से डर कर भागोगे
तो भी मारे ही जाओगे...
अंतिम सांस तक लड़ते रहो
जीने की जिद्द पर अड़ते रहो....
युद्ध वीर हो तुम कर्तव्य पथ के
अपने पराक्रम से ही विजय पाओगे...



-


16 JUL AT 19:32

वो तलब जिसमें मेरा सकून बसता है
एक तो तुम हो
और दूजा चाय का प्याला
दोनों में मेरे दिल का जुनून बसता है

-


16 JUL AT 3:16

अल्फाजों के पंख लगाकर
जाने किस दिशा में उड़ गए
मेरी कल्पना के पंछी...
कलम खामोश है
स्न्याही सुखी है
एक खालीपन से बोझिल है
कागज का वजूद....
कोई कहानी नही
कोई कविता नही
आज जज्बातों की
महफिल में मौजूद....

-


16 JUL AT 3:04

हर जज़्बात को
हर एहसास को
मंजिल नही मिलती
कुछ कहानियां
अधूरी ही रह जाती है

-


16 JUL AT 2:55

अपने जज्बातों से
अपने एहसासों से
जिंदगी को खूबसूरत
बनाना पड़ता है...।
चाहे कितने ही
कांटे हो राहों में
पैर छलनी हो
फिर भी मुस्कुराना
पड़ता है...।
यहीं जीने का उसूल है
अपने जख्मों को
फूलों से सजा कर
जिंदगी को महबूबा
बनाना पड़ता है....।

-


16 JUL AT 2:42

वो जो दास्तां शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाती है
कोरे कागज़ पर बेवजूद सी खुद में तन्हा रह जाती है
कोई आगाज नही कोई अंजाम नही बस बेमजिल सी
वो दास्तां बेजिक्र सी खुद को ढूंढती ही रह जाती है

-


16 JUL AT 0:50

उन पलों में ही जागृत हुई ज़िंदगी में
इबादत ए इश्क की रहनुमाई दिल पर
वो पल जिंदगी में बहुत खुशनसीब थे

-


16 JUL AT 0:15

एक ही हसरत
बस तुझमें फना
हो जाने की

तेरे वजूद से
अपने वजूद को
चलाने को

-


Fetching S P साहब Quotes