S P   (Satish)
719 Followers · 1.6k Following

read more
Joined 15 July 2020


read more
Joined 15 July 2020
6 HOURS AGO

चर्मोत्कर्ष का एहसास ही वो एहसास है जो जब महसूस होता है तो खुद का भी एहसास नहीं रहता

-


11 HOURS AGO

जिस तरह दूध में शामिल
मक्खन का वजूद है
उस तरह वो मुझमें मौजूद है
गर उसको पाता हूं
तो खुद से जाता हूं
गर खुद को पाता हूं
तो तन्हा रह जाता हुं

-


YESTERDAY AT 7:57

क्या वो जमाना अब भी मौजूद है जब मोहब्बत खुद में ही अंदर से टूट जाती है
देखता हूं आज मैं जब चारों तरफ तो मोहब्बत नए साथी की तलाश में
अपने दिल से चाहने वाले साथी को ही लुट जाती है

-


YESTERDAY AT 7:43

पत्थर ही पत्थर भर दिए मेरे वजूद में
जिंदगी अब तेरी हसरत में
कहां रहूं मौजूद मैं

-


1 MAY AT 14:59

जिसके जज़्बात खूबसूरत है
उसके हालात खूबसूरत है

-


30 APR AT 10:21

Erotic talking is the one of the best medicine to remove depression at once

-


30 APR AT 9:14

जब संस्कारों की अति मानसिक अवसाद का कारण बनने लगे
तो थोड़ा सा इरोटिक हो कर देखो
अच्छा महसूस करोगे

-


29 APR AT 9:54

प्यासी नजरों की प्यास का सबब ना पूछो
पी कर सारा सागर भी प्यासी की प्यासी है

-


28 APR AT 20:11

कितना भी अहसास करा लो
उसको अपने दिल के जज्बातों का
एक पल में वो सब कुछ भूल जाता है
दिल को कोई कीमत नहीं उसकी नज़र में
जिस्म की हसरत में वो सारी हदें भूल जाता है

-


28 APR AT 2:47

बहुत खूबसूरत होता है
वो लम्हा
जब ’मैं’ और ’तुम’
जुड़ कर ’हम: हो जाते है।
हम दोनों के वजूद
उस लम्हे में
एक दूजे में खो जाते है।

-


Fetching S P Quotes