When the envelope calls, the stamp will fly,
Alas, I no longer have your address.-
मेरे जैसा बनने का ख्वाब छोड़ दो,
एक तो टूटे बर्तनों की आवाज़ बहुत होती है,
और दूसरा, हर टूटे बर्तन का इतिहास नही होता।-
आंसू बहाने का कोई फ़र्ज़ रहा होगा,
उसकी देहरी का कोई टूटा मोती
किसी लम्हे का कर्ज़ रहा होगा।
मोहताज नहीं ज़िन्दगी किसी के होने न होने की
पर कोई वादा अदायगी की ज़िद ने उसको एक पल तो रोका होगा!
की चल रही है साँसे, किसी के नेमत से,
एक सपना तो उसने हमारा भी देखा होगा!-
Not that there is not much ahead, but there is a lot that could be expected from the past.
-
महफूज़ है कुछ सितारे, सितम कितने ही गुज़रे,
कायम है अंदर के शहर, बाहर कितने ही मौसम बदले!
रुकते नहीं ये कदम, अड़चने सैकड़ो आई,
तूफ़ान और आंधी से हौसले नही सिमटते!
तकदीर जो भी हो, लकीरों के मिटने से
साहिल नही बदलते।-
कभी कभी किसी के साथ शराब की तरह ही असर करती ज़िन्दगी का हिसाब बराबर ही ज़िन्दगी की उथल पुथल का ठहराव होता है। होता कुछ भी नहीं पर ज़िन्दगी का व्यापार होता है। रूठें ख्वाबों के क़ीमती ज़ेवर जब नीलाम होते है, सबसे ऊंची बोली वाले का ही बाजार होता है। कभी कभी किसी के साथ शराब की तरह ही असर करती ज़िन्दगी...
-
Us khushboo ko kya farq padta hai dhoop se, jiski mitti hi uska itra hai,
Us aanchal ka kya ziqr karein, jo dhal gaya kisi ke ishq se.-
Jab ye sochte hai ki wo kaise kisi ko maaf kar lete hai, hum bhool jaate hai ki kitno ko humne maaf kar diya
-
When love finds a way, weary on dusty knobs,
It turns the hinges softly into a rickety sob.
Alas, the days are gone, for time went marching away.
If only the woman waited a little more, and the man listened patiently,
There wouldn't be dust, cynicism and hurt on the inner stream.-