गलतियाँ तो सब ने की
पर किसी के सामने कभी मुँह खुले नहीं
अपनी चरित्र का परिचय ना दो हमे
हम भी दूध के धुले हैं नहीं । ।-
S.K. Vishwakarma
(S.K. Vishwakarma)
20 Followers · 4 Following
जो कुछ भी हूँ बस आपकी वजह से हूँ । । 🤗
Joined 3 January 2019
2 MAR 2022 AT 12:07
2 MAR 2022 AT 11:56
अगर तेरी गलती को तुझे ही बताया जायें तो कैसा रहेगा , सारे जख़्म और दर्द दिये जायें तो कैसा रहेगा
हर बार तुम मुझे छोड़ने को कहतें हो ,
अगर मैं छोड़ दूं तो कैसा रहेगा । ।-
2 MAR 2022 AT 11:49
ये बात हमेशा याद रखियेगा ,
हमे पहले और सबको हमारे बाद रखियेगा । ।-
15 DEC 2019 AT 9:38
कितना भी कैद कर लो मचलता जरूर है
ये प्यार का पंछी है किसी के छत पर बैठता जरूर है ..-
28 NOV 2021 AT 19:37
अब अपना गम किससे कहें ,
किसी ने कोई कसर नही छोड़ी दिल दुखाने में । ।-
23 NOV 2021 AT 22:36
मेरा ego मेरी निशानी है
आओ कभी हवेली पर अगर कोई परेशानी है । ।-
23 NOV 2021 AT 9:28
किसी के सहारे पास होने से अच्छा है
तुम खुद कोशिश कर के फेल हो जाओ । ।-
22 NOV 2021 AT 16:04
जब तक खुद पे न गुजरे कोई गम
एहसास और जज्बात सबको मजाक ही लगते है । ।-