सोए थे हम
वो जगा के चले गए...
तिरंगे के लिए खुद को मिटा कर चले गए...ll
हम सबको कर्जदार बनाकर चले गए..
देश सलामत रहे उनका.. उस पर अपना सर्वस्व लुटा कर चले गए...
जय हिंद जय जवान 🙏
-
हम सोए थे चैन से जिनके कारण
कुछ वीर वो हमेशा के लिए सो गए
मां के आंखों के तारे आज वो खो गए..
आवाज उसकी अब कभी ना सुन पाएगी
माथा चूम कर कैसे गले लगाएगी..
कैसे वो अब खुद को समझाएगी..
कि तेरी कमी उसको हर पल रुलाएगी..
पर गर्व से तुझे अपना वीर सपूत बताएगी..
-
क्या वादा करूं तुझसे
कि मेरा वादा कभी ना टूटे
कि तेरी पलकों से कोई मोती ना टूटे
मैं वजह ना हूं तेरी उदासी की कभी
कि जब तक हूं.... तु मुझसे ना रूठे..
क्या वादा करूं तुझसे
कि मेरा वादा कभी ना टूटे..ll
-
मुस्कुराने लगता हूं...
याद तेरी आती है तो
चहचहाने लगता हूं...
कुछ तो नशा है तेरी नजरों में
डूब के जिन मे... खुद को भूल जाने लगता हूं-
U gave the most precious gift...
"your time"...
The memories of which I will cherish forever... 💕-
When my words fall
Short for them...
They start judging my silence....😏-
You taught me the meaning of love and left me to starve for yours... ❤
-