दिल गमजदा हुआ और दर्द दिल में घर कर गए...
क्या जिये हम अब की किसी के लिए हम मर गए-
वो मेरा है इस अह्सास से खुशी मिलती है
अब तो उसकी हर बात से खुशी मिलती है
वो पढ़ता है मेरे नाम को तस्वीह मे हर पल
उसके लबों पर मेरे नाम से खुशी मिलती है
वो जताता है मोहब्बत सारी दुनिया के सामने
उसके इस बेबाक अंदाज से खुशी मिलती है
वो रखता है ख़्याल ऐसे जैसे कोई बच्चा हू मैं
उसके इस लाड़ भरे प्यार से खुशी मिलती है......-
तेरे दिए हर गम से मेरा दिल आबाद है...
मैं कुछ भी नहीं भूली हूं मुझे सब याद है-
अनजानी दुनिया में तुझे जाना पहचाना देखती हूं..
तेरा मेरा रिश्ता एक अनोखा दोस्ताना देखती हूं..
मैं भूल जाती हूं यारा अपने गम सारे के सारे फिर
हया' अपने साथ जब भी तेरा मुस्कुराना देखती हूं..-
कितनी शिद्दत से.............मैं चाहती हूं तुझे
ऐ मौत कभी तो मेरी मोहब्बत पर यकीं कर-
खुद की नजरों से खुद को चुराती हूं
अक्सर मैं आईने से कतराती हूं.........💞-
अभी गुजरेंगे वो जब उस दौर से
मोहब्बत होगी उन्हें किसी और से ...
तुम्हारी बातों में हां से हां मिलाते हैं
कल सुनेंगे किसी की बातें गौर से ..-
कमज़र्फों की हिमाकत हर बार देखिए...
बेहयाई की चादर ओढ़े इज्जतदार देखिए
बेवजह लड़ने को रहते हैं तैयार देखिए....
गैरत ही नहीं बची है इनकी तकरार देखिए
कल उससे आज इससे कल किसी और से
मोहब्बत रोज बदलने वाले बदकिरदार देखिए
झूठ पर सच, सच पर झूठ का चेहरा लगाये
हरदम चेहरे पे चेहरा लगाए अदाकार देखिए
हद ही नहीं रही अब जाहिलेपन की कोई....
जाहिलों के गिरोह में बने हुए हैं सरदार देखिए
जी हां आपकी ही सूरत में बयां है लफ्ज़ मेरे
यकीन ना हो तो जाइए आईना बार-बार देखिए-