रविशंकर कुमार "निखिल"   (रविशंकर कुमार "निखिल")
764 Followers · 647 Following

read more
Joined 20 June 2020


read more
Joined 20 June 2020

Facility after responsibility

-



मुझे बदनाम करके
ज़माने ने क्या कम
जलील किया
मुझे तेरा नाम लेके।

-



Our hurdles and insecurities in anything which prepare us for countering the adversities.

-



मुझे सुबह पसंद है क्योंकि यह प्रगति का पथ प्रदर्शन करती है,परंतु मुझे शाम भी अत्यंत प्रिय है, क्योंकि यह हमारे जीवन में संतुलन को बनाए रखती है। और उनलोगों को यह संदेश देती है कि अपने हद में रहे जो क्षणिक सफलता या ऊॅंच्चाई पाकर बेकाबू हो जाते हैं।और यह भूल जाते हैं कि सबका अंत अवश्यंभावी है।

-



उम्र के साथ संघर्ष अनुभव में
और झेले गए मुसीबत एवं
परेशानियाॅं नव निर्मित इमारत
की बुलंद स्तंभों में बदल जाते हैं।

-



आज की परिस्थितियों में ख़ुद को नित्य-निरंतर गतिशील रखना है, तो भगत सिंह एवं सुभाष चन्द्र बोस के हुनर के साथ ही बुद्ध और गाॅंधी के मार्ग का अनुसरण करो।

-



प्यार करो हमेशा मुशकुरा के, किसी को धोखा न दो अपना बना के, कर लो याद जब तक हम जिन्दा हैं, फिर न कहना दोस्त चला गया दिल में यादें बसा के।

-



मुद्धतों बाद आज किसी के लिए दिल में कम्पन हुआ,
एक अरसा बाद फिर एक चित्र नयनाभिराम लगा,
उसे देखने के बाद न चित्त स्थिर न दिल को आराम मिला,
लाख न चाहते हुए और ऑंखें बंद करने पर भी उसकी स्वर्णिम कान्ति का ही दिदार हुआ।

-





उम्मीद

-



शब्द की पहचान उसकी
प्रभाव और सुनने वाले के
भाव पर निर्भर करता है।

-


Fetching रविशंकर कुमार "निखिल" Quotes