अपने तकलीफों को अकेले मत सहो
यूँ दिन भर चुप-चाप गुम-सुम मत रहो
और जो मानते हो किसी को करीब अपने
तो बांटों गम, वरना फिर दोस्त मत कहो-
जिंदगी खुद ही तुम्हें रास्ता दिखलाएगी ~₹|
कलम उठाने वाला... read more
ये कैसी आहट है, जिसे सुनकर
सबकुछ भूलने लगते हैं हम, किसी
मेले के झूले में झूलने लगते हैं हम
आने के बाद सामने देखते भी नहीं उसे
और खुशी से फूलने लगते हैं, हम,...-
तुम्हारे भीतर मरते हुए सवालों को
देखकर ऊबने लगा हूँ मैं
सूरज नहीं सही, पर किसी शाम की
तरह डूबने लगा हूँ, मैं
अब कह भी दो कि मर्जी नहीं इश्क
के गलियों में टहलने की
एक एक जवाब के इंतज़ार में खुद
ही खुद से चुभने लगा हूँ मैं ,
-
सही बात है,
आजकल बस
एक मौका मिल गया न
तो आपको गलत साबित कर दिया जाएगा
पुराने सारे अच्छाइयों को भुलाकर-
किसी की मंजिल तो
किसी का ख्वाब हैं 😎 हम
जो भी हैं, अब
लाजवाब हैं हम,..-
तुम कहो तो तुम्हारे हर बात को
बड़े अदब से सुनना चाहेंगे हम
बस हाँ! कह दो कि हाँ हम तैयार हैं, फिर
सफर के सारे काँटे चुनना चाहेंगे हम, और
अभी इस वक्त जब तुम्हारे आंखें नम हैं
बडी प्यार से तेरा सर चूमना चाहेंगे हम
कल हो न हो, अभी इसी पल में तुम्हारे साथ
कंधे पर हाथ रखकर, दुनिया घूमना चाहेंगे हम
गीले-शिकवे गम-दर्द जो भी है तेरे हक में
उन सब को बांट लूं अगर तुम इजाजत दो
फिर किसी सकून के शहर में खो जाओ
तो भी हँस हँस कर तुम्हें ढूंढना चाहेंगे हम
अंदाजा लगाओ ऐसे कौन रह पाएगा, तेरे साथ
खोकर भी सबकुछ शिद्दत से डूबना चाहेंगे हम
-
जो जो निकले थे,सितारों को तोड़ लाने के लिए
चाँद तक भी पहुँच नहीं पाए ।
-
सब्र बेहिसाब रख लो
छुपाकर ख्वाब रख लो
लोग जानेंगे तभी मानेंगे
मेहनत को याद रख लो
-