नीम, करेला, ज़हर कुछ भी समझो,
.
.
हम अपनी हर बात पे "खरे" उतरते है !!-
शक्ल,खूबसूरती,आकर्षक,पर्सनालिटी, अच्छे वक्त,शोहरत,हॅंसी, खुशी में तो कोई भी प्यार कर सकता है
जो बेबसी, मजबूरी,लाचारी, बेख्याली, मुफलिसी, परेशानी,और सबसे बुरे दिनों में भी तुम्हें दीवानो जैसा चाहे..तो उस शख्स को अगर भगवान भी तुमसे जुदा करने की सोचें तो भगवान से भी तुम लड़ जाना !!
-
कैंडल लाइट डिनर और समुद्र तट पर चलना, असली प्यार रोमांस पर आधारित नहीं है, वास्तव में, सम्मान, देखभाल, और भरोसा ही सच्चा प्यार है।
-
वजह चाहे जो भी हो,
.
.
अगर तुम बीच में छोड़ोगे तो वह खेल ही होगा ... इश्क़ नहीं...-
उतार-चढ़ाव ही जिंदगी का खेल है,
.
.
फिर चाहे नज़रों से उतरो या दिल से बात तो एक ही है-
किसी को पट्टी पढ़ाने से अच्छा तो ये होता कि,
.
.
हम किसी के "घावों" पे पट्टी बांधना सीख जाए !!
-
तुम्हारी रिपोर्ट में "ऐतबार" की मात्रा ज्यादा है,
.
.
8/10 धोखे की गोलियां खाने के बाद आराम मिल जाएगा !!
-
कमाल का है इतराना तुम्हारा...
इसमें कसूर भी नहीं तुम्हारा...
हमारी "मोहब्बत" हो तुम...
गुरुर में रहना बनता है तुम्हारा-