May this new year bring you health, happiness, and success in all you do!
Happy New year 2025!-
Follow me on instagram at Roohtak77
आपको अपने प्रियजनों के साथ और ईश्वर के आशीर्वाद और प्रेम के साथ एक सुंदर और हर्षित नव वर्ष की शुभकामनाएं। आपके आसपास खुशी और सकारात्मकता हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं-
Wishing you and your family a happy new year filled with hope, health, and happiness - with a generous sprinkle of fun!
-
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!
-
May the beauty of the Deepawali season fill your home with joy, and may the coming year bring you everything that makes you happy.
-
अगर औरतों को लगता है के हमारे समाज के मर्द बुरे हैं ,
तो उनको चाहिए कि बतौरे–माँ अपने बेटों की अच्छी परवरिश किया करें-
कोई लौट कर भी लौटा नही, कोई बिछड़ कर भी बिछड़ा नही
कुछ मुलाकाते महंगी हो गई, कुछ रिश्ते सस्ते हो गए-
सब कुछ खोने के बाद आप जितना बचते है
असल मे आप उतना ही होते है
बाकी सब तो दिखावा होता है-
तुमने हमे पूज पूज के पत्थर कर डाला;
वो जो हमपर जुमले कसते है हमे जिंदा तो समझते है-