-
' रूह '
(Smit Rao)
50 Followers · 69 Following
Joined 19 April 2019
29 NOV 2021 AT 20:51
Emotion, thoughts, people,
And scenery. Do not become
Attached, Just flow with it.-
2 MAY 2021 AT 22:06
मालूम सबको है
की जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते है
और सुनाओ क्या हाल है...-
25 MAR 2021 AT 14:16
उधर उनकी चल रही, औरों से गुफ्तगू,
इधर हमारी खुद से भी बोलचाल बन्द है...-
16 MAR 2021 AT 22:19
किसी की तलाश में खुद को खोते जा रहे है,
तेरी यादों में खुद को खोते जा रहे है,
सोचा नहीं था की कभी ऐसा भी होगा,
पर ना जाने क्यू हम तेरे ही होते जा रहे हैं...-
5 MAR 2021 AT 0:51
हमें महसूस किया जायेगा, खुशबू की तरह,
हम कोई शोर नही हैं जो सुनाई देंगे !!-