अच्छा है कोई आपको disturb करने वाला है
अकेलापन क्या होता है वो corona के मरीजों को पूछो.....-
हकीकत और ख्वाबों के बीच बहस छीड़ गई
अंत में ख्वाब ने ये कहकर छोड़ दिया कि
मैं वो हसीन जूठ हूँ जिसे पाया नहीं जा सकता और
तू वो कड़वा सच जिसे ठुकराया नहीं जा सकता....-
ख्वाबों को टूटना तो था ही, सवेरा जो हो गया था....
अब वक़्त था वो ख्वाब को सच करने का | |-
मेरी शायरी पर वाह वाह करने वाले तो बहोत है,
तलाश तो उसकी है जिसे देखकर अल्फाज़ ही शायरी बन जाए .......-
धर्म और कर्म के रास्तें पर चलोगे तो असफलता का डर नहीं रहेगा ।।
-
जैसे खुशी हद से ज्यादा बढ़ जाए तो आँसू बन जाती हैं...
वैसे ही गम हद से ज्यादा बढ़ जाए तो हँसी बन जाते हैं। ।-
कभी कभी हम रात को थक जाते हैं...
इसलिए नहीं कि आज बहोत काम किया
ब्लकि इसलिए कि आज कुछ काम नहीं किया ||-
बड़ी-बड़ी खुशियो के इंतजार में
छोटी-छोटी खुशियां आकर चली भी जाती है और हमें पता भी नहीं चलता । ।-
मन्नत पूरी नहीं होने पर इंसान भगवान भी बदल देता है
तो फिर तुम क्या चीज हो भाई....??-