हक
सिर्फ
मुझे
हैं
Please
Read
in
Caption-
मेरी उंगलियां तेरी उंगलियों की खाचों में क्यों नहीं
मेरी जुबान तेरे संग-ए-मरमर से जिस्म पर कारीगिरी करती क्यों नहीं
मेरे होंठ इंच दर इंच तेरे जिस्म को नापते क्यों नहीं
मेरी मोहब्बत की निशानियों को तेरे जिस्म पर छापते क्यों नहीं
-
जब लगे कभी कोई बाजारें हुस्न और बाजारें जिस्म
तब मुझे देखना सबसे कोने में खड़ा दिखूंगा मैं
जब लगे कभी कोई बाजारें दौलत और बाजारें शोहरत
तब मुझे देखना भीड़ में सबसे पीछे खड़ा दिखूंगा मैं
तब कौड़ियों के दाम सबसे सस्ते में बिकूंगा मैं
मगर जब कभी लगे कोई बाजार ए इश्क
तब मुझे देखना
सबसे आगे खड़ा दिखूंगा मैं
और तब मुझे बेचना सबसे महंगा बिकूंगा मैं-
क्यों ना आज पकड़म पकड़ाई खेले
हम एक दूसरे की जान को पकड़े रखें
तुम मुझे पकड़े रखना और मैं तुम्हें
क्यों ना आज छुपन छुपाई खेले
तुम मेरे दिल में छुप जाना और मैं तुम्हारे-
उसकी हंसी की गूंज मौत के सन्नाटे में कहीं खो गई
अब तो बस ये चुप्पी है जो रह गई
वो वक्त था जो निकल गया
ये दर्द है जो रह गया
वो आंसू थे जो बह गये
ये यादें है जो रह गई
वो छाव थी जो चली गई
ये धूप है जो रह गई
वो सांसे थी जो चली गई
ये धड़कन है जो रह गई
वो जान थी जो चिता पर जल गई
ये बेजान लाश है जो रह गई
वो वक्त था जो निकल गया
ये दर्द है जो रह गया-
आंखों को आदत है सपनों को संजो लेने की
और अश्कों को आदत है पलकों को भिगो देने की
Own pic 📷-
अगर मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया,
तो मेरे साथ भी गलत नहीं होगा
अगर इस खूबसूरत सोच को लेकर आप चल रहे हो,
तो आप भी भ्रम के शिकार हो
ये तो वही बात हो गई कि,
घास खाने वाली हिरण शेर से कहे
कि मैंने किसी को नहीं खाया किसी के साथ गलत नहीं किया
तो आप भी मुझे नहीं खा सकते
किसी के साथ गलत ना करना ये आप Decide कर सकते हो
मगर इसके बदले मे कोई आपके साथ गलत ना करें
ये Expect करना मूर्खता से ज्यादा कुछ नहीं-
जिंदगी कि राहों में आगे बढ़ते वक्त जब मैं कभी-कभार पीछे मुड़कर देखता हूं
तब मुझे मेरी गलतियां नजर आ जाती है
और वो छोटे-छोटे झूठ भी नजर आ जाते हैं जिनका मैंने सहारा लिया था
भले उन झूठी बातों की वजह से किसी का दिल ना दुखा हो
मगर इस बात से झूठ कहने का हक नहीं मिल जाता
झूठ और गलतियों की सबसे कमाल की बात क्या है?पता है?
इनके काले साए हमारी रूह की गहराइयों से लिपट जाया करते हैं
भले ही इनके वजूद को लोगों को दिखाया ना जा सकता हो
मगर वो हमें हमेशा हमारी गलतियों का एहसास दिलाते रहते है
हु तो मैं आखिर इंसान ही गलतियां हो जाती है
भले ही उन गलतियों को मैं आज सुधार ना सकूं
मगर मुझे खुद पर गर्व है कि मुझे खुद की गलतियां नजर आती है
और उन्हें Accept करने की ताकत भी मैं रखता हूं
ये Quote मैंने नुमाइश के लिए नहीं लिखा
दुनिया के सबसे पहले और महत्वपूर्ण बुनियादी नियम को मैं अच्छे से जानता हूं
NO ONE Fu_ _ ing CARES
और ये बुनियादी नियम मुझे बिल्कुल भी गलत नहीं लगता
दुनिया का सबसे मुश्किल काम है हमेशा AUTHENTIC और GENUINE रहना
ये काम हमेशा से मेरी औकात के बाहर का था और आज भी औकात के बाहर ही है
मगर मैं Authentic रहने की कोशिश तो कर ही सकता हूं
उस इंसान के लिए जिसे मैं बहुत ज्यादा चाहता हूं
और वो इंसान है मैं खुद
_ Ruturaj Borse-