देवा सरू दे माझे
मीपण,
तुझ्या दर्शने उजाळो जिवन,
नित्य करावे तुझे चिंतन,
तुझ्या धुळीचे भाळी भूषण
सदैव राहो ओठांवरती
तुझीच रे गुण-गाथा....🙏
-
तशी म्हणावी गाणी,
देहवरची त्वचा आंधळी
छिलून घ्यावी कोणी🎭💐
गाय जशी हंबरते
... read more
कुठेतरी कर्माची भीती आहे,
म्हणून तर गंगेवर गर्दी आहे...
पाप विचारांत आहे.
शरीरांत नाही...
गंगा शरीर शुद्ध करते.
विचार नाही...!-
अंधेरे में एक करोड़ का हीरा गिर गया था,
उसे ढूंढने के लिए ₹5/- रुपए
की मोमबत्ती ने सहयोग किया ।
अभी बताओ वह ₹5/- रूपये
की एक छोटी सी मोमबत्ती थी
तो हीरा मिला अगर उस समय मोमबत्ती
काम नहीं करती तो हीरा कहीं गुम
हो जाता।
मोमबत्ती की तरह इंसान भी है,
*इंसान कितना भी छोटा हो अगर वह सही
वक्त पर काम आता है तो वह इंसान छोटा
नहीं सबसे बड़ा आदमी कहलाता है ।*-
किस रूई से बने हैं
ना जाने किस सूई से
सिले हैं.......
ये कुछ "धागे" तेरे मेरे
अहसास के...-
किसी को न पाने से
जिंदगी खत्म नहीं हो जाती,
पर किसी को पाकर
खो देने के बाद,
कुछ बाकी भी नहीं बचता...
यदि कुछ बचता हैं तो बस,
पश्चाताप....!-
time, from the beginning of the universe to the end, there is eternal time, which keeps us in the past, present, and future...
Time is infinity...beyound univerce...♾⏱-
ठरवलं ते प्रत्यक्षात होतेच
असं नाही आणि जे होते ते कधी
ठरवलेलच असते असही नाही
यालाच कदाचित आयुष्य म्हणतात..
-
जो संजोए रखती हैं समय को
कभी भविष्य के सुनहरे पल को दिशा देती हैं,
तो कभी वर्तमान को स्थित दिशा मे ले आती है,
अतीत की रेखाओ पर हमे अग्रसर करती हैं....
घड़ी तो बस एक ख्वाब हैं..
उस ख्वाब के पीछे शाश्वत समय हैं....♾⏱⏳-
"Everyone wants to be
the sun to brighten up
someone's life, but why
not be the moon, to
shine on someone's
darkest hour."-
जिंदगी शिकायतें लेकर पीछे पड़ी है
और मेरा हौसला मुस्कुराने के जिद्द पर अड़ा है...-