Rushabh Bhatnagar   (rushabhfeelings)
50 Followers · 68 Following

My feelings is connected with heart...
Joined 13 January 2020


My feelings is connected with heart...
Joined 13 January 2020
15 AUG 2023 AT 13:19

जैसे देश में कई धर्म का लोगो हूँ,
जैसे देश में कई भाषा बोली जाती हूँ,
जैसे देश में सुना की चूड़ियाँ रहती हूँ,
जैसे देश में भागवत गीत सुना मिला,
जैसे देश में कई भगवान का रूप देखना मिला,
जैसे देश में गंगा, यमना, जैसे नदी हूँ,
जैसे देश में भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव जैसे क्रांतिकारी हूँ,
जैसे देश में लोगो एक परिवार का तरह रहता हूँ,
जैसे देश में भाई बहन का जैसे रिश्ता देखना मिला,
जैसे देश कुछ नया चत्मकर और कलाकार देखना मिला,
जैसे देश में शास्त्री संगीत सुना मिला,
जैसे देश मैं कत्थक जैसे नाचा देखना मिला,
वहा है कौनसा देश!-2
वह सिर्फ हमार भारत देश है.-2
-Rishabh Bhatnagar



-


18 JUN 2023 AT 17:09

जैसे का नाम से बनी है पहचान मेरी
मेरी का नाम का पीछा
सिर्फ आपका नाम आता है,
हर मुश्किल रास्ता पार करता हूं,
जैसेना बचपन में उंगलियां पकड़ कर चलना सिखाया,
जब अपने काम से थक घर आया,
मुझे अपने सेन से लगा कर,
एक प्यारी से झप्पी दी,
मेरी डिमांड का अपने से पहला पूरा करता है,
खुद लिया कुछ लिया हूँ ये नहीं लिया,
हमेशा मेरी खुशियाँ का ध्यान रखता है,
वहाँ है कौन,
वहाँ है कौन,
वहाँ है मेरी ईश्वर का रूप,
मेरी पापा!मेरी पापा!
हैप्पी फादर्स डे!
रुषभ भटनागर.

-


18 JUN 2023 AT 9:33

हमेशा याद आती है आपकी बात,
आपकी गुस्सा में चुप होता है प्यार,
कितने भी मुश्किल में हूँ,
फिर भी आप साथ हूँ,
जीवन का हर पल,
आप हर वक़्त साथ हूँ,
आप खुद कितना पेरशान हूँ,
फिर भी मुझे खुश रखता हूँ,
जब आपका कंधे से कंधे मिला,
तो जिम्मेदार बना गया,
जीवन का हर कदम अपना कुछ न कुछ सिखाया है,
आज भी आपकी सिखाया गया बात याद है.
-रुषभ भटनागर
हैप्पी फादर्स डे

-


21 MAR 2023 AT 20:55


वह है कौन!

जो जन्म से पहला मौत से बचा,
जो जीवन का हर मूड पर,
कुछ ना कुछ छोड़ कर कुछ नया रास्त पर चल,
जो प्रेम को छोड़ कर कही और अपने संसार बना लिया,
उस कुछ नहीं छोड़,
तो वह थी,
उसकी मुस्कान और सकर्माती,
जो अपने पापी मामा का मर डाला,
जो हार हूँ इन्सान को सलाह दिए,
जो युद्ध मैं बिना लड़ाई किया जीता पक्की कर दिया,
वह है कौन!वह है कौन!
वह सिर्फ एक!
वह है श्री कृष्ण! वह है श्री कृष्ण!

-


19 AUG 2022 AT 18:00

जो चोरी कर मखना खाया वह कृष्ण है,
जो हर बुरा वक़्त में साथ न छोड़ वह कृष्ण है,
जैसे पर विश्वास कर सका वह कृष्ण है,
जो बना युद्ध लड़ा जीत सका वह कृष्ण है,
जब लाइफ मैं हारा हूँ लगा फिर रास्ते देखना आया वह भी कृष्ण है,
जो बुरी का अंत कर वह कृष्ण है,
जो सबरी का झूठ बारा खाया वह कृष्ण है,
जो मथुरा मैं जन्म और द्वारिका में जीवन जीना सीखा वह कृष्ण है,
जिसको बासौरी की धनो सुन कर,
गोपी रास रसीसा खेल वह कृष्ण है,
जो कृष्ण को सचा दिल से,
गुरु मन कर सलह समझ
वह अर्जुन है,
जो मामा कंस का मर डला वह कृष्ण है,
जो दुर्योधन का घमंड को अंत कर डाला वह कृष्ण है,
मतलब साफ है
जहाँ कृष्ण है
वह वह दुनिया में सच्ची की जीत हूँ है!
- रुषभ भटनागर


-


30 AUG 2021 AT 19:48

Paid Content

-


20 JUN 2021 AT 20:37

मेरे सपने और उड़ानों का बस्ता लिए चल पड़ता है पिता,
अपने दर्द को छुपा कर अपने मन में चल पड़ता है पिता,
मेरे पिता के बिना मैं कुछ भी नहीं,
मेरे पिता हर कांटे को सहन कर मुझे खुश कर दे,
कहते हैं कि पिता नहीं तो जीवन अधूरा लगता है,
कहते हैं पिता नहीं तो मां के सर का सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं,
कहते हैं पिता से बड़ा फैसला लेने में कोई नहीं होता घर पर,
मेरे पिता अगर सोना तो मेरी मां हीरा है,
जीवन के हर कठिन फैसले में मेरे पिता ही मेरे साथ देते हैं,
मेरे पापा बाहर से गुस्से हो ,
तो अंदर के दिल से बहुत सरल,
कहते हैं जब पति ज्यादा परेशान हो जाए,
तो बेटा बड़ा हो तो बेटे को भी कंधे से कंधा मिलाना चाहिए,
कहते हैं बेटा कितना भी बड़ा हो जाए ,
बाप के कंधे से कंधा मिला ले ,
लेकिन परेशानियों में उसे पिता के पास ही आना पड़ता है,
ऊपर वाले ने कहा है कि पिता भगवान परमेश्वर का रूप है ,
लेकिन सच कहें तो पिता भगवान का सच्चा रूप है.
-Rushabh bhatnagar

-


16 JUN 2021 AT 23:16

एक ऐसा शख्स जो आज में जीता,
एक ऐसा शख्स जो अपने कल के बारे में कुछ ना सोचता हूं ,
एक ऐसा शख्स जो अपने दम पर अपनी पहचान बनाया,
एक ऐसा शख्स जो दुनिया से लड़ना और जीना सिखा गया,
एक ऐसा शख्स जिसकी एक झलक देखने के लिए लोग तरस जाते थे,
एक ऐसा शख्स जिसने जिंदगी जीना सिखा दिया,
एक ऐसा शख्स जो खुद से तो कामयाब हो गया लेकिन जिंदगी से हार गया,
जिसके चेहरे की मुस्कान हमेशा दिल को छू जाती,
जिसकी फिल्मों से हमेशा कुछ ना कुछ एक बात सीखने को मिलती,
जिसका एक गाना मुझे हमेशा अच्छा लगता खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है,
वह सिर्फ इस दुनिया में एक शख्स है ,
जो कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चला गया पर बहुत कुछ सिखा कर गया,
वह है !! सुशांत सिंह राजपूत,
वह है!!! हमारा सुशांत सिंह राजपूत!!!

-Rushabh bhatnagar

-


4 MAY 2021 AT 16:05

चाहे अमीर हो या गरीब,
चाहे अमीर हो या गरीब,
इस संकट की घड़ी से ,
हर कोई संघर्ष कर रहा है,
गरीब या अमीर ,
इस वक्त अस्पताल की लाइन में खड़ा ही है,
कोई बेड के लिए तड़प रहा है,
तो कोई हवा के लिए तड़प रहा है,
इस वक्त पैसे वाला भी तड़प रहा है,
हवा से लेकर बेड के लिए,
चाहे कितना भी पैसा कमा लो ,
लेकिन कभी ना कभी तो,
हमें किसी ना किसी चीज के लिए तड़पना ही पड़ जाता है,
यह वक्त मुसीबत का जरूर है ,
लेकिन सबको साथ मिलकर और हिम्मत के साथ लड़ कर,
यह लड़ाई जितनी है,
तेज से करोना को मुक्त करेंगे और कोरोना से जंग जारी है
कोरोना से जीत जरूर हमारी होगी!
-Rushabh bhatnagar

-


13 OCT 2020 AT 20:23

आजकल के लोग तो बड़ी जल्दी विश्वास जीत लेते हैं,
फिर अपना बना लेते हैं,
मगर वक्त के साथ हमें हमारी औकात भी याद दिला देते हैं,
हम कल भी अकेले थे ,
आज भी अकेले हैं,
बस अपना काम निकालने के लिए,
तो कुछ लोग आजकल ,
हमारी जिंदगी में आकर बड़ी जल्दी चले जाते हैं और भूल जाते हैं,
ना जाने ऐसे इंसानों को कब एहसास होगा ,
किसी के दिल का और उसके जज्बातों का,
इसलिए कभी किसी को अपना ना मानो,
क्या पता वह कल हमारे साथ हो या ना हो,
इसलिए हमेशा वर्तमान में जिए और खुलकर हंसी खुशी के हैं,

क्या पता कल मैं हूं या ना हूं!!
-Rushabh bhatnagar

-


Fetching Rushabh Bhatnagar Quotes