अपने बिछड़ न जायें बस ऐसी चाल रखना !
तुम मेरी धड़कनों को खुद से संभाल रखना!!
वापस जरूर आऊँगा जिंदगी रही तो,,,
तुम मेरी जिंदगी हो अपना ख़याल रखना!!.......
-
DOB 06-Aug-1999🎂
मेरे जैसा कोई नहीं, मैं अविकल्पीय हूँ, मैं बेजोड़ हूँ...
मेरे सिद्धा... read more
जाने वालों को रोका नही करते,,,,,,
क्योंकि,जाने वाले जाने से पहले ही जा चुके होते हैं...-
तेरी बातों का अब पहले सा बुरा नही लगता,,,
तूँ अब पहले सा अपना जो नही लगता......-
कहते हैं बदलाव तो सृष्टि का नियम है,एक वक़्त के बाद सब कुछ बदल जाता है,,,,,
फिर तुम्हारा यूँ बदल जाना तो लाज़मी था......-
बात अधूरी रह गई ,तुम बताई क्यों नहीं,,,,,,
हम हैं चाय के दीवानें ,तुम पिलाई क्यों नहीं!
आखिर चीनी कम थी,तो अपने होठों से लगाई क्यों नहीं!....😄-
मैं अपनीं कहानी में तुम्हें,,,,,,
दुनियाँ की आख़िरी खुशी लिखूँगा....-
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तूँ मेरे दर्द की शिद्दत,,,,
दर्द तो फिर दर्द है कम क्या ज्यादा क्या.......-
मैं तुम्हें पाने की हर आख़िरी कोशिश करूँगा,,,,
मैं तुम्हें किस्मत के हवाले नहीं छोड़ सकता..........-
बदल ही देता है चेहरे की रंगत,,,,,
कम्बख़्त इश्क़ भी किसी सर्जरी से कम नहीं.....-