राते लंबी नही होती, रातो को ख़याले लंबी करती है।
ख़याले दिल से संभालती है।
और दिल तो सिर्फ कश्तियों मैं बेहता है।
वही दिल है कि इन तूफ़ानोंसे टकरानेसें डरता है।-
आँखे कुछ नम नम सी थी.
आज फिर वही रात आयी.
जहाँ इस लेखक को,
इस कमबख्त दुनिया ने जगा दिया.
एक तरफ खाइ तो दूसरी तरफ कुआ.
मौत तोह हर तरफ थी.
क्या यही अन्त था मेरा?-
कौन कहता है हम लिखना भूल गए,
कौन बोलता है हम लोगोसे जुड़ना भूल गए,
हम तोह हमारे खयालो मैं जमकर खड़े हैं,
भूल जाते है कि ताश मैं राजा होता हैं,
जो कभी इक्के के सामने सर झुका देता हैं..!!-
खूबसूरती अगर सीरत मैं है
तोह हा मैं बदसूरत हु
अच्छाइयाँ सिर्फ अच्छी आदतोसे
तोह हा मैं बुरा हु
पर
कभी बदसूरत के दिल मैं झाँकना
शायद सोने सा महल तुम्हारे लिए होगा
कभी बुरे आदमी के दिमाग मे झांकना
शायद अच्छे विचारोंसे तुम्हे नवाज़ा होगा-
They will hate you if you are beautiful. They will hate you if you are successful. They will hate you if you are right. They will hate you if you are popular. They will hate you when you get attention. They will hate you when people in their life like you. They will hate you if you worship a different version of their God. They will hate you if you are spiritual. They will hate you if you have courage. They will hate you if you have an opinion. They will hate you when people support you. They will hate you when they see you happy. Heck, they will hate you while they post prayers and religious quotes on Whatsapp and Facebook. They just hate. However, remember this: They hate you because you represent something they feel they don’t have. It really isn’t about you. It is about the hatred they have for themselves. So smile today because there is something you are doing right that has a lot of people thinking about you 😊🙏
-
साठलेले आहेत तुझ्या आठवणी माझ्यात
कदाचित त्यालाच लोकं हृदय बोलतात
रात्रन-रात्र वाहतात ती अश्रूं
कदाचित त्यालाच लोकं दुःख बोलतात
समजतात तर सगळेच पण
कदाचित न समजण्याला लोकं काळजी बोलतात
तुकड्या तुकड्यात जोडलंय स्वःताला
कदाचित माझ्या सारख्या गरिबाला
लोकं शब्दांचा अमीर म्हणून बोलतात-
प्यारी सी बात।
मीठी सी मुसखुराहट।
नशे सी आंखे।
मदहोश सी सास।
दिल से दिल तक छु ले।
मन से मन तक बता दे।
वो थीं ही क़ुछ ऐसी,
जो आंखोसे ही दिल को चूम ले।-
तू चंद्र त्यात तारा मी असतो
क्षितिजात पण माझा एक निवास असतो
लोक तर तुला दुरून पाहतात
जवळून पाहण्याचा हक्क फ़क्त माझा असतो-
खूबसूरत है वो, इतना कि सहा नही जाता,
चाँद में दाग है ये जानते है लेकीन,
रात भर देखे बिना उसको रहा नही जाता,
जरासा झूठ भी ढंग से कहा नही जाता,
खूबसूरत है वो, इतना कि सहा नही जाता |-
बंद पिंजरे के परिंदे क़ो क्या पता,
किस आकाश का शहनशाह है वो।
बंज़र सुखी जमीन क़ो क़्या पता,
उस बारिश के बूंदों की खुशबू।
इंसान कहनेंवाला तु,
बंद है तु विचारो मैं इस ज़ालिम दुनिये के।
थोड़ी सोच तोह बदल मेरे यार,
वो भगवान तुझे खुद छूने आएगा..।।-