Rupesh Ravate-z   (RAVATEZ)
90 Followers · 55 Following

Joined 23 June 2017


Joined 23 June 2017
28 OCT 2018 AT 11:12

ना हैं तू मेरे पास,
फ़िर भी तेरी यादे हैं।
कितनी ही रात गुजरी थीं तेरे साथ,
वे लम्हें करती ख़ामोशी मैं सारी बाते हैं।







हमारी आखरी मुलाकात,
मुझे आज भी रुलाती हैं।
करता हु मैं आंखे बंद,
तो तेरी तस्वीर दिल मैं आ जाती हैं।

-


27 OCT 2018 AT 1:51

कुछ काम नही था, तुझे याद कर लिया..!!
दिल मे कुछ दर्द नही था, तुझसे प्यार कर लिया..!!

धीरे-धीरे अपनी जान, तेरे नाम कर दिया..!!
इस जख़्मी दिल से, फ़िर अपने प्यार का इज़हार कर दिया!

-


27 OCT 2018 AT 1:44

माना मैं मजबूर था
पर तेरी परछाई बना था

तेरे से ज़ुदा होना नही था
पर सासोंसे ज़ुदा तोह हो गया

प्यार कितना तुझें क्या बताऊ
तनहाई मैं भी तुझे पूजने लगा..!!

-


7 OCT 2018 AT 0:33

तुला सांगायला मी घाबरतो
तुझ्या सोबत असून पण दूर मी राहतो..!!

चेहऱ्यावर हास्य
तर मध्ये तुटलेले हृदय घेऊन राहतो..!!

तुला माहिती तरी का
की मी किती रोज मरतो..??

-


4 OCT 2018 AT 21:28

ख़ुद के नाम पर ही
कभी-कभी मुस्कुराता हूं,
क्योंकि अपने नाम मैं,
तेरा नाम छुपाता हूं..!!

-


4 OCT 2018 AT 21:26

The Journey from NOWHERE to go,
To NOW HERE..
I Lived,
Surviving the Worst
And
Creating the Best for my Life.

-


22 SEP 2018 AT 0:45

ओढ़ लेता हूं चादर
जब जब वो याद आती थी
बाते उसकी यू सुहानिसी
चुप चुप खामोशी मैं शोर मचाती
दिल है यारो क्या करूँ?
शायद दिल की मालिक ही वो निकली.

-


16 SEP 2018 AT 23:07

उजळता खुप आहे ह्या
अंधाऱ्याला मिटवायला
फक्त ह्या वेळी दिवा
जळवणारा हवायं..!!

-


7 SEP 2018 AT 3:35

आंखोंसे आंसू नही खून बह रहा था,
शायद खून भी प्यार जितना गहरा था,
बाते तो हर कोई बना लेता होगा,
पर सच्चा प्यार करने वाला,
शांत रहकर वफ़ादारी कर लेता होगा.

-


5 SEP 2018 AT 19:56

कुछ करने का जुनून जहा होता है
वहाँ जिंदगी रहतीं है

रास्ते उन्ही लोगो के ख़त्म होते है
जिनके ख्वाब छोटें होते है

रूह मैं तोह नाम सिर्फ भगवान का है
भविष्य तोह हम खुद रचते है

हम तोह ख़ुदा के वो बंदे है
जो खेलतें नहीं खेल बनाते है.

-


Fetching Rupesh Ravate-z Quotes