Paid Content
-
वह किलकारी जो गूंजती पूरे परिवार के साथ
अब एक डब्बे में बंद है
घर पर हर तरफ से हंसते की आवाज है
और खुशियां थोड़ी कम है
रहते तो सब एक साथ हैं
पर साथ में रहते कब है
होते थे जहां बचपन की यादें
और नोक झोंक
आज तो बस अलग-अलग कमरों में बंद है
वह किलकारी जो गूंजती पूरे परिवार के साथ
अब एक डब्बे में बंद है-
कुछ दूर तक के रिश्ते
जो कुछ लम्हों के लिए होते हैं
और उन लम्हों में एक यादगार
लम्हा वन रह जाते हैं।
कुछ दूर तक के रिश्ते
जो खट्टी मीठी यादों के साथ
ढेर सारी मुस्कान चेहरे पर ले आते हैं।
कुछ दूर तक के रिश्ते
यह टूटते नहीं बिखरते नहीं
प्र रेह जाते हैं उन साथ बिताए लम्हों में
कुछ दूर तक के रिश्ते
हम चाहतो को भी जोड़ कर
मिल नहीं पाते उन मुसाफिरों से
जोकि आए तो मुसाफिर बन
पर हमें अपना बना ले गए
कभी भटकते हुए जो मिले थे
आज ढूंढने पर भी नहीं मिलते
कुछ दूर तक के रिश्ते
हम निभाते तो हैं
पर कभी किसी पल छूट जाते हैं
हम चाहते तो हैं पर
किसी डगर में रूठ जाते हैं।
Kuch dur tak k rishte.
-
One thing that can give you life lessons
Let someone broke it first
Yes I am talking about trust-
It's very difficult to take
a step towards future if
there is a hope that connects
you with your past .-
Dil jo kehna chahte h
lafzo se na bol patte ho
Ooth muskurate h ar
tum ankhon se keh jatte ho.-
फैसला कैसा जिसमें फाशीला न हो।
फाशीला कैसा जिसमें इंतजार ना हो
वह इंतजार कैसा जब तेरा दीदार ना हो
वह दीदार कैसा जींस मैं वापस तेरे से प्यार ना हो।-
सफर का सिलसिला चला यु
वह इस बात से बेखबर कि
हम उनसे खफा हुए तो क्यों✨-