एक रात चली गई लेकिन गुजरी नही,
बातों को बातों में उलझा कर वो
शायद सुलझी नहीं,
एक सुबह आ गई पर हुई नही,
और जिंदगी.....
इन दोनो के आने और
जाने में फसी रही।
-
इस ख़ामोशी के
रुखसते इल्जाम लगाए किसपे,
तुम गलत थे या हम गलत थे,
या लोगों ने कहा वो गलत थे,
या कह दे फिर...
हमारे वक्त ही गलत थे।।-
❤️ किताबें ❤️
कुछ किताबें दिल का हाल जानती है,
कुछ किताबें मन की बात जानती है,
कुछ किताबें रातों की उड़ी
नींद को पहचानती है,
कुछ किताबें लोरी भी सुनाती है,
कुछ किताबें समाज की
बदलती रंग को जानती है,
तो कुछ किताबें बेरंग सवालों
के जवाब भी जानती है,
या यूं कहूं की किताबें ही है
जो हर इंसान के मोल पहचानती है।।-
इस नए साल में,
कुछ नई उम्मीदें,
कुछ नए शौक़,
कुछ नए अरमान,
और चलो कुछ नई ख्वाइशों
को लेकर हम चलते हैं,
खुद को बेहतरीन बनाने के लिए
एक क़दम आगे की ओर बढ़ते हैं।।
-
💖वक्त और जिंदगी💖
किसी के पास वक्त ही वक्त है,
किसी के पास वक्त ही नहीं..
❤️✍️Read the caption ✍️❤️
-
Baaton ka tera wo asar,
Khayalo ka.. wo bhawar,
Kayi kinaaron ka safar,
nazron se hua jo bekhabar,
Khone ka wo tera dar,
Pta ni kitne hi kasooron
ke gunehgar reh gye hum..
- Rupali Suman
-
सब्र की बात तो न करें,
क्योंकि मैंने देखा और समझा है
इंसानों से ज्यादा सब्र
एक कोरे पन्ने के पास है....-
कुछ सालों बाद...!!
कुछ यादें..अपने हिस्से के आंसु मागेंगे,
कुछ खुशी के पल.. भी आंखें नम कर जायेंगे,
तो कुछ गम के आंसु याद आयेंगे....
💜💖💜
(Read the caption ✍️)
-
आज़ादी के नाम पर एक पंछी..
एक पिंजरे में कैद रह जाएगा..
एक उड़ता पंछी वही फंसा ही रह जाएगा..
आप इसे पंछी की जगह कोई इंसान
भी समझ सकते है!!!-
ये जो मैं खुद पर भरोसा कर रही हूं ना,
ये तुम्हारा ही दिया हुआ एक तोहफा है..
-