हम खुद की वजह से परेशान हैं,
या दूसरों की ख़ुशी से परेशान हैं…?
हमारी जिदंगी में कुछ अच्छा नहीं, इसलिए परेशान हैं,
या दूसरों की ज़िंदगी हमारी ज़िंदगी से बेहतर है, इसलिए परेशान हैं…?-
Rupali Chaudhary
(© Rupali > 🎀)
483 Followers · 17 Following
—- SILLY —-
Unapologetically
Unapologetically
Joined 25 August 2017
25 AUG 2021 AT 19:08
1 AUG 2021 AT 19:45
ये दुनिया बहुत बड़ी है,
पर इस दुनिया में किसी का इतना बड़ा दिल नहीं,
जिस दिल में, मैं आ सकूँ…-
23 JUL 2021 AT 14:03
तुमसे प्यार हुआ, तुम्हारी ही वजह से,
पर अब जब,
तुम, तुम ही नहीं रहे तो प्यार की वजह क्या बची ?
-
24 JUN 2021 AT 16:09
एक दिन , वो दिन आए ,
जब बिलकुल उस पंछी कि तरह आज़ाद हो जाऊँ।
एक दिन , वो दिन आए ,
जब बिलकुल उस पानी की तरह छरहरी हो जाऊँ ।
एक दिन ,वो दिन आए ,
जब बिलकुल उस रेत की तरह बेपरवाह हो जाऊँ।
एक दिन , वो दिन आए ,
मैं , मैं ना रहूँ , बस एक एहसास बन जाऊँ ।
-
20 JUN 2021 AT 16:37
काश ! वो भी उन पंछियों की तरह उड़ चली जाए,
वहाँ चली जाए ,
जहाँ ना कोई अच्छा हों, ना कोई बुरा हो,
हो तों सिर्फ़ सुकून हों ।-
4 DEC 2020 AT 21:32
क्या ज़रूरी है सफ़र या मंज़िल ?
ना सफ़र ज़रूरी है , ना मंज़िल ...
तुम ज़रूरी हो ।-