इसका प्रेम मुझे कभी रुलाती नहीं है,
दिन ब दिन और प्रेम गहरा हो होता जा रहा है ।
सच्चा इश्क तो इसका ही देखा
मां पिता के बाद ,
ये मुझे कभी छोड़कर कभी नहीं जाती है
किसी और के पास ,
ना ही कभी मुझे बेवफाई की है ,
ना ही कभी मुझे रुलाती है ।
ना ही कभी मुझे जलाती /चिढ़ाती है।
ना कभी विश्वास तोड़ती है,
सच्चा प्रेम के हकदार कहो तो
सिर्फ ये ही है , ये प्रकृति है।
#naturelove❤️❤️💐💐-
इंसान हूं मैं अपनी मर्ज़ी से कुछ करता ह... read more
चंद मुलाकातों में ही उसे खुदा बना बैठे हो
बेवकूफ सच मे हो या बेवकूफ बन बैठे हो
थोड़ा सा और वक्त दो उसे जानने के लिए
जिसे तुम सिर्फ उसे ही महान समझ बैठे हो
वो पापी, खुदा ही बना रहेगा सच कहता हूं
जिसे आप नासमझी में ही खुदा बना बैठे हो
उसने अपनी सच्ची कहानी बताया ही नहीं
दिमाग भी लगाओ काहे बेवकूफ बन बैठे हो
©रूपक— % &-
इश्क में वो अब दिमाग लगाने लगा है
साथ रहने मे ढ़ेर सारी शर्त रखने लगा है
दूर जाने/करने का अच्छा उपाय ढूंढा है उसने
अपने महफिल में मुझे बदनाम करने लगा है।
— % &-
पत्थरों में पारस को पहचानने
वाली नजर होनी चाहिए
वरना लोग तो अनमोल मोती
पाकर भी उसे खो देते है।-
मर जाने को उसने कोई कसर न छोड़ा
वादा करके बीच सफर में ही साथ छोड़ा
वक्त का मारा किस्मत बस हम देखते रहे
उसे पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा।
-
अश्क नहीं खून.....
आंखों से खून तभी बहा करते है
जब अश्क बहना बंद कर देते है।
जख्म देने वाले कोई दुश्मन नहीं
बल्कि वो कोई अपना ही रहते है।
अपनी खुशी के लिए घर ही नही
पूरा संसार ही जला दिया करते है।
हम उसे अपना कहते थकते नहीं
वो मौत के करीब ला दिया करते है
पत्थर महलों को तोड़ा नही करते
उछलने वाले कोई अपना ही होते हैं।-
अपनी गोरी सूरत पे लोगों को मूर्ख बनाओ
अपना फरेबी इश्क का खूब फायदा उठाओ
हिसाब तो तुम्हारा भी एक दिन जरूर होगा
झूठी हंसी पे चाहे जितना भी लूटके खाओ।
-
मैं तुमसे नफरत भी नहीं करता
और जान देने को जी भी नहीं करता
क्या कहते हो चांद तारे तोड़ लाऊं
झूठी इश्क पाने को जमीर बेचा नहीं करता।
-
हम तुम्हारी सच्ची इश्क तो नहीं झूठी इश्क की खातिर याद कर लो
दिल का राजा नहीं तो गुलाम की खातिर ही सही कुछ हम कर लो
मैं जानता मरोगे नहीं तुम कभी भी मुझसे बात नही करने पर
मैं सुकून से मर जाऊं उसके लिए भी एक बार सिर्फ याद कर लो।-
आपका हर वक्त कोहिनूर जितना कीमती है
ये मैं भी भली भांति जनता हूं
एक अर्ज है मेरा आपसे
थोड़ा सा वक्त मुझे भी दे दीजिए
इस बेकिमती चीज को भी वक्त देकर
कुछ कीमत के लायक ही कर दीजिए
नहीं मिल रहा हो वक्त अगर अपनों से
बात करने को कुछ बहाना ही कर लीजिए-