Rupak Yadav   (Rupak)
55 Followers · 27 Following

read more
Joined 28 September 2019


read more
Joined 28 September 2019
21 MAR 2022 AT 22:11

इसका प्रेम मुझे कभी रुलाती नहीं है,
दिन ब दिन और प्रेम गहरा हो होता जा रहा है ।
सच्चा इश्क तो इसका ही देखा
मां पिता के बाद ,
ये मुझे कभी छोड़कर कभी नहीं जाती है
किसी और के पास ,
ना ही कभी मुझे बेवफाई की है ,
ना ही कभी मुझे रुलाती है ।
ना ही कभी मुझे जलाती /चिढ़ाती है।
ना कभी विश्वास तोड़ती है,
सच्चा प्रेम के हकदार कहो तो
सिर्फ ये ही है , ये प्रकृति है।
#naturelove❤️❤️💐💐

-


12 FEB 2022 AT 19:34

चंद मुलाकातों में ही उसे खुदा बना बैठे हो
बेवकूफ सच मे हो या बेवकूफ बन बैठे हो

थोड़ा सा और वक्त दो उसे जानने के लिए
जिसे तुम सिर्फ उसे ही महान समझ बैठे हो

वो पापी, खुदा ही बना रहेगा सच कहता हूं
जिसे आप नासमझी में ही खुदा बना बैठे हो

उसने अपनी सच्ची कहानी बताया ही नहीं
दिमाग भी लगाओ काहे बेवकूफ बन बैठे हो
©रूपक— % &

-


11 FEB 2022 AT 13:31

इश्क में वो अब दिमाग लगाने लगा है
साथ रहने मे ढ़ेर सारी शर्त रखने लगा है

दूर जाने/करने का अच्छा उपाय ढूंढा है उसने
अपने महफिल में मुझे बदनाम करने लगा है।
— % &

-


21 MAY 2020 AT 13:58

पत्थरों में पारस को पहचानने
वाली नजर होनी चाहिए
वरना लोग तो अनमोल मोती
पाकर भी उसे खो देते है।

-


15 JAN 2022 AT 10:05

मर जाने को उसने कोई कसर न छोड़ा
वादा करके बीच सफर में ही साथ छोड़ा
वक्त का मारा किस्मत बस हम देखते रहे
उसे पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा।

-


8 JAN 2022 AT 15:05

अश्क नहीं खून.....
आंखों से खून तभी बहा करते है
जब अश्क बहना बंद कर देते है।

जख्म देने वाले कोई दुश्मन नहीं
बल्कि वो कोई अपना ही रहते है।

अपनी खुशी के लिए घर ही नही
पूरा संसार ही जला दिया करते है।

हम उसे अपना कहते थकते नहीं
वो मौत के करीब ला दिया करते है

पत्थर महलों को तोड़ा नही करते
उछलने वाले कोई अपना ही होते हैं।

-


8 JAN 2022 AT 1:02

अपनी गोरी सूरत पे लोगों को मूर्ख बनाओ
अपना फरेबी इश्क का खूब फायदा उठाओ
हिसाब तो तुम्हारा भी एक दिन जरूर होगा
झूठी हंसी पे चाहे जितना भी लूटके खाओ।

-


7 JAN 2022 AT 13:42

मैं तुमसे नफरत भी नहीं करता
और जान देने को जी भी नहीं करता
क्या कहते हो चांद तारे तोड़ लाऊं
झूठी इश्क पाने को जमीर बेचा नहीं करता।

-


30 DEC 2021 AT 23:58

हम तुम्हारी सच्ची इश्क तो नहीं झूठी इश्क की खातिर याद कर लो
दिल का राजा नहीं तो गुलाम की खातिर ही सही कुछ हम कर लो
मैं जानता मरोगे नहीं तुम कभी भी मुझसे बात नही करने पर
मैं सुकून से मर जाऊं उसके लिए भी एक बार सिर्फ याद कर लो।

-


29 DEC 2021 AT 8:16

आपका हर वक्त कोहिनूर जितना कीमती है
ये मैं भी भली भांति जनता हूं
एक अर्ज है मेरा आपसे
थोड़ा सा वक्त मुझे भी दे दीजिए
इस बेकिमती चीज को भी वक्त देकर
कुछ कीमत के लायक ही कर दीजिए
नहीं मिल रहा हो वक्त अगर अपनों से
बात करने को कुछ बहाना ही कर लीजिए

-


Fetching Rupak Yadav Quotes