किसी ने सच ही कहा है इंसान जब तक ठोकर
नही खाता उसे ये पता नही होता कि संभला कैसे जाए।।-
ज़िन्दगी थोड़ा rतो वक़्त दे इन्हे पूरा करने के लिए..
F... read more
चलो कुछ पुराना भूलकर कुछ नया करते हैं
नई उम्मीदों और नई सोच के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।।-
काट लेते है हम अकेले अंधेरे का सफर
उनकी यादों के सहारे सुबह के इंतजार में।।-
की न देखेंगे कोई ख्वाब अब उनका
पर आंखे बंद होते ही न जाने
उनका चेहरा क्यों नजर आ जाता है-
देख लिया हमने भी मुस्कुरा कर
अब तो लोग कहने लगे ये तो आदत है उसकी।।-
एक सवाल का जवाब ढूढना है
बीते लम्हों की एक सौगात जानना है
क्यूं मिलते नही गुलाब किताबों के बीच में
क्यूं मिलते नही अब खत सिरहाने के नीचे
क्यूं मिलते नही दो दिल मुस्कुरा के
क्यूं टूटते नही दिल शायरी के बीच में-
शायद मेरा किरदार उसकी नज़र में नहीं
देखेगा कौन यूं पन्ने उलटकर
शायद उसे मेरी खबर नहीं-
गम तो बहुत है यारों इस जिंदगी में
ये पल भी कम लगेगा बयान करने में
सदियां गुज़र जाती है खुशियां कमाने में
पर ये गम है चलता जाता है साथ में ।।-