हर राशि और अंक का
मेल बड़ा ही नेक
भाग्य वही दिप्तमान
जहाँ हरि नाम का लेख-
आज अभी से पूरानी है
जतन करके लिखना प्यारे.....
आगे यही तो सुनानी है
-
गोपी गीत या गीत गोविन्द
सब ने हरि को गाया
मेरे भी प्रयास सुनो ......हरि
अब आप से क्या छूप पाया?!!-
You agree on your own existence
Duties apart being you matters
Evaluate you self......
None fails ..... You might be a great scorer-
नित्य नियम बस स्मरण का
वाक्य पुष्प से अर्पण है
राधा वल्लभ रास बिहारी
स्वयं बसै मन भूषण है-
आज माधव नंदलाल संग क्रिड़ा
मनमोहन के दर्शन हरै सब पिड़ा
सुख वही है जो मन को भावे
तुं जब धरती पे आनंद ले
तुजे स्वर्ग क्या लुभावे-
राधा जिनकी आन और
बंसी जिनकी शान है
ऐसे मनमोहन कृष्ण को
वारंवार प्रणाम है
-
शब्द की माया में उलझा कर हरि का नाम
करे प्रणाम हरि को और मन को दे विश्राम
हरि अनंत ओर शब्द भी अनंता
माया में उलझा वाक्य रसवंता
-
मैं करूँ उनकी स्तुति जो शब्दों से पर है
ईश्वर से जो सदैव बडे खुद परमेश्वर है
नमन, मनन और श्रवण से करै पूजा
अभिषेक कर न सकै हम ढूँढे
हर बार समय कोई दूजा-
संसार हर दम रहा असार
मेरी नैया की हरि हाथ पतवार
कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
रथ आप संभालो जब दुविधा हो भारी-