Rujhym
-
आप ने मेरी कुछ पोस्ट को सोशल मीडिया पर देख कर ही मेरी प्रोफ़ा... read more
अगर शक है तुम्हे मेरी मोहब्ब्त पे तो इश्क मैं इंतिहा ले लेना ।
आजमा लेना हमे बंद कमरों मैं बिना तेरे मर्जी के तेरे दामन मैं कोई दाग नहीं होगा।
और भी आजमाना हो तो मेरे सो जाने पे मेरे धड़कनों पे अपना नाम सुन लेना ।
__@Rujhym-
खूबसूरती और अकड़ के आगे जिसने घुटने नही टेके।
वो जिंदगी के हर समस्याओं से लड़ने मैं माहिर है।
@Rujhym-
यकीनन बड़ा करीब होता है वो शक्श।
जिसकी कमी तन्हाइयो का दर्द महसूस करा दे।
__@Rujhym-
जो मुकम्मल न हो उसकी ख्वाहिश नही।
तेरे सिवा और कोई च्वाइस नही।
बना लेने दो लोगो को चांद पे घर।
मेरी तो तेरे सिवा कोई फर्माइश ही नही।
__@Rujhym
-
लगाम जानवरो पे अच्छे लगते है।
मोहब्बत पे पहरा, जिंदगीया तबाह कर देती है।
__@Rujhym-
जिनका नाम लेके करवटो के रुख तय होते है।
जिनका नाम लेके राते गुजारती है।
ऐसा लोग हमारे जिंदगी मैं बड़े करीब होते है।
_@Rujhym-
ये इश्क का मलाल हमे भी रहेगा।
कि लोग इश्क को जिंदगी कह के भी धोखा देता है।
__@Rujhym
-